जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, 2025 में तेजस्वी होंगे बिहार के सीएम

यूपी सीएम योगी के सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म के बयान पर गया में पूर्व बिहार सीएम जीतन राम मांझी ने बयान दिया है.

यूपी सीएम योगी के सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म के बयान पर गया में पूर्व बिहार सीएम जीतन राम मांझी ने बयान दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
jitan ram manjhi

जीतन राम मांझी का बड़ा बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)

यूपी सीएम योगी के सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म के बयान पर गया में पूर्व बिहार सीएम जीतन राम मांझी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान और हिंदुस्तान के संविधान की विशेषता है कि अनेकता में एकता है. भाषा, धर्म, संस्कृति की अनेकता है. यही खूबसूरती है. अगर किसी बाग में एक ही प्रकार के फूल खिले तो वह अच्छा नहीं लगता है. उसी तरह यह हिंदुस्तान है और कोई अगर कोई एक धर्म की बात करता है तो यह उचित नहीं है. देश की अखंडता, सार्वभौमिकता के लिए यह ठीक नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अरे बाप रे! चिराग पासवान ने CM नीतीश को दे डाली ये बड़ी चुनौती

2025 में चुनाव का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे
वहीं, चिराग पासवान द्वारा जदयू के नेता दूसरे दल के नेता को अपना उत्तराधिकारी मानने के बयान पर कहा कि जब हम महागठबंधन में है. महागठबंधन की बात करते हैं तो पहले भी NDA के गठबंधन में थे, तो NDA ने अपना नेता मानकर नीतीश कुमार को सीएम बनाया था. नीतीश कुमार महागठबंधन में है और उन्होंने महागठबंधन में बात की है कि अगला बिहार सीएम तेजस्वी यादव होंगे. इसके साथ यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 2025 में चुनाव का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे. जब गठबंधन में धर्म की बात आती है, तो अपने सुविधा के अनुसार चलाया जाता है.

मांझी के निकलने से महागठबंधन को नहीं पड़ेगा फर्क
उपेंद्र कुशवाहा के कहने या नहीं कहने से सरकार के सेहत पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है. नीतीश कुमार ने अच्छे से जबाब दे दिया है. नीतीश कुमार के चलते जो कुछ भी पाना था उन्होंने पाया है और स्पष्ट तो कह दिया है कि अगर उन्हें महागठबंधन से नहीं बन रही है, तो जहां जाना चाहते हैं जाए. अगर जीतन राम मांझी भी महागठबंधन से निकल जाता है तो महागठबंधन के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

HIGHLIGHTS

  • सनातन धर्म को भारत का राष्ट्रीय धर्म बताना उचित नहीं
  • कुशवाहा के जाने से महागठबंधन के सेहत पर नहीं पड़ेगा प्रभाव
  • 2025 में तेजस्वी होंगे बिहार के सीएम

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Nitish Kumar Tejashwi yadav Upendra Kushwaha Jitan Ram Manjhi bihar latest news hindi news update manjhi on yogi
Advertisment