Bihar By-Election: चुनावी मैदान में उतरी जीतन राम मांझी की बहू, ससुर की सीट से भरा नामांकन

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने इमामगंज सीट से अपना नामांकन भरा. बहू को सपोर्ट करने के लिए जीतन राम मांझी भी पहुंचे. बता दें कि बिहार में 13 नवंबर को चार सीटों पर मतदान होने वाला है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
deepa manjhi

चुनावी मैदान में उतरी जीतन राम मांझी की बहू

Bihar By-Election: बिहार में उपचुनाव होने वाला है. 13 नवंबर को बिहार के चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. गया के दो विधानसभा सीट इमामगंज और बेलगांज में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा. इसे लेकर हम पार्टी के संयोजक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू ने गया के इमामगंज सीट से अपना नामांकन पर्चा भरा है. 

Advertisment

जीतन राम मांझी की बहू ने भरा नामांकन पर्चा

हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन की पत्नी दीपा मांझी अपने ससुर की सीट से चुनावी मैदान में उतरने जा रही हैं. दरअसल, जीतन राम मांझी इमामगंज सीट से विधायक थे, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने गया सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. सांसद बनने के बाद मांझी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. तब से यह सीट खाली थी. वहीं, अब इमामगंज सीट पर उपचुनाव हो रहा है और यहां से एनडीए ने मांझी की बहू दीपा मंझी पर भरोसा जताया है.

ससुर की सीट से चुनावी मैदान में उतरी दीपा मांझी

गुरुवार को जब दीपा मांझी ने अपना नामांकन पर्चा भरा, उस समय उनके साथ ससुर जी जीतन राम मांझी मौजूद थे. वहीं, बहू की राजनीति में एंट्री करने को लेकर पूछे गए सवाल पर मांझी ने कहा कि उनकी बहू पहले से ही राजनीति से जुड़ी रही हैं. वह जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. बता दें कि दीपा मांझी की मां ज्योति मांझी बाराचट्टी विधायक हैं. दीपा मांझी हमेशा से सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं. नामांकन पर्चा भरने के बाद दीपा मांझी ने जीतन राम मांझी के पैर छूकर आर्शीवाद लिया. 

यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने अपने भाई का करियर खत्म कर दिया, हाईजैक वाले बयान पर BJP का पलटवार

बेलागंज से आरजेडी नेता के बेटे को दिया गया मौका

वहीं, बेलागंज से आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया. इन दोनों ही सीटों को हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही है क्योंकि एक जगह से केंद्रीय मंत्री की बहू तो दूसरी जगह से जहानाबाद के सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे विश्वनाथ यादव चुनावी मैदान में हैं. 25 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है. पिछले 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.

जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत रामगढ़ से लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इंडिया एलायंस में सीटों का बंटवारा हो चुका है. आरजेडी 3 और एक सीट पर माकपा चुनाव लड़ने जा रही है. वहीं, दो सीटों पर दिग्गज नेताओं के बेटे को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इनके अलावा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह रामगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. 

Bihar By Elections jitan ram manjhi bahu deepa manjhi Bihar by election Jitan Ram Manjhi Bihar News
      
Advertisment