/newsnation/media/media_files/2024/10/24/oDAZbLAJ7VZBDH3Psp1H.jpg)
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव के एक बयान को लेकर बिहार में सियासी भूचाल मच चुका है. बीते दिन झारखंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि बीजेपी के लोगों ने मेरे चाचा नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है. इसके साथ ही तेजस्वी ने बीजेपी वाले पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाते हुए कहा कि हमें इनसे बचकर रहना है.
'मेरे चाचा नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है'
आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि जहां जनता चुनाव में इन्हें चुनकर नहीं लाती है, वहां ये लोग विधायकों को खरीद लेते हैं. ये लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं. वहीं, अब तेजस्वी के इस बयान पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है.
अपने बड़े भाई का राजनीति करियर खत्म कर दिया- JDU
उन्होंने कहा कि लालू यादव को किसने हाईजैक किया है? उन्होंने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव का भी राजनीतिक करियर खत्म कर दिया है. आज आरजेडी में तेजस्वी यादव जो चाहते हैं, वही होता है. शिबू सोरेन को किसने हाईजैक कर लिया है? जो लोग परिवारवाद की राजनीति करते हैं, उनका ऐसा ही हश्र होता है. आज लालू यादव के बेटे ने उन्हें हंसने के लायक भी नहीं छोड़ा है.
यह भी पढ़ें- नीतीश सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, बिहार में 40 हजार शिक्षकों की होगी भर्तियां
तेजस्वी पर जेडीयू ने लगाया सैलेरी घोटाले का आरोप
आपको बता दें कि बुधवार को ही जेडीयू ने 700 पन्नों का हलफनाम चुनाव आयोग को सौंपा है और तेजस्वी यादव पर सैलेरी घोटाले का आरोप लगाया है. जेडीयू ने इसमें कहा है कि तेजस्वी यादव ने 2015 और 2020 में अपनी आय की गलत जानकारी साझा की है. जिसे लेकर तेजस्वी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है. जेडीयू ने तो तेजस्वी की सदस्यता रद्द करने की भी मांग उठाई है.
13 और 20 नवंबर को झारखंड में मतदान
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी इन दिनों झारखंड में है. सीटों के बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में मतभेद की भी खबरें सामने आ रही थी. दरअसल, इंडिया एलायंस में सीटों के बंटवारे को लेकर तेजस्वी ने नाराजगी जताई थी. बता दें कि झारखंड में दो चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. वहीं, चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.