/newsnation/media/media_files/2025/10/18/jmm-2025-10-18-20-18-14.jpg)
jmm leader hemant soren Photograph: (ani)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने महागठबंधन को बड़ा झटका दिया है.उसने अब गठबंधन से अलग लड़ने का निर्णय लिया है. महासचिव सुप्रियों भट्टाचार्य ने ऐलान किया कि पार्टी छह सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने वाली है. यह सीटें हैं चकाई, धमदाहा, कटोरिया, पिरपैंती, मनीहारी और जमुई. भट्टाचार्य ने कहा, 'एनडीए के साथ-साथ महामठबंधन के अंदर भी विरोधाभास बना हुआ है. कई सीटों पर अंदरूनी कलह बनी हुई है. हम राज्य में गठबंधन की भी समीक्षा करने वाले हैं. हमारे साथ हमेशा विश्वासघात हुआ है.' भट्टाचार्य ने ऐलान किया, 'हम महागठबंधन के साथ नहीं लड़ने वाले हैं. हम चुनाव जीतेंगे और यह तय करेंगे कि बिहार में अगली सरकार झामुमो की बने.'
महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं
ऐसा बताया जा रहा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है. महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वामदल आंतरिक कलह से जूझ रहे हैं. अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार, 7 सीटों पर महागठबंधन के घटक दल आमने-सामने हैं. इन सीटों में लालगंज, वैशाली, राजापाकर, बछवाड़ा, रोसरा और बिहारशरीफ की सीटें सबसे अहम हैं. इन सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है.
सिकंदरा सीट पर विवाद खड़ा हो गया
कई सीटों पर कलह बनी हुई है. सिकंदरा विधानसभा सीट को कांग्रेस के विनोद चौधरी को दी गई. मगर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सिंबल पर पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने शनिवार को इस सीट पर नामांकन भरा. ऐसे में सिकंदरा सीट पर विवाद खड़ा हो गया. महागठबंधन के घटक दल के बीच मनमुटाव देखा गया. इस तरह करीब सात सीटों पर ऐसे ही हालात बने हुए हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया ब्लॉक से निकलना झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से बड़ी कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. बिहार चुनाव में महागठबंधन से अलग होना, पार्टी की ओर से अपनी पकड़ को मजबूत करने का प्रयास माना जा रहा है. हालांकि महागठबंधन में अन्य दलों के नेताओं का प्रयास है कि यह मामला सुलझ जाए, मगर नामांकन की अंतिम तिथि करीब आ रही है, ऐसे में तनाव बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चिराग पासवान की पार्टी उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द, NDA इस सीट पर पड़ी कमजोर