/newsnation/media/media_files/2025/10/18/chirag-paswan-2025-10-18-17-44-05.jpg)
chirag paswan Photograph: (social media)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही एनडीए गठबंधन को नुकसान हुआ है. इसकी वजह है कि छपरा जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी सीमा सिंह के नामांकन को रद्द कर दिया गया है. सीमा सिंह भोजपुरी फिल्मों में जानी-मानी अभिनेत्री रही हैं. हाल ही में चिराग पासवान की पार्टी से जुड़कर राजनीति में कदम रखा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीमा सिंह के नामांकन पत्र की जांच के वक्त कुछ तकनीकी खामियां पाई गईं. इसके कारण निर्वाचन अधिकारी ने उनके नामांकन को अमान्य घोषित कर दिया. सीमा सिंह का नामांकन रद्द होने के कारण मढ़ौरा सीट पर एनडीए को यहां पर नुकसान होने की संभावना है. यह सीट पहले चरण में मतदान को लेकर तय की गई है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है.
आपको बता दें कि मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. यहां पर कड़ा मुकाबला होने की संभावना थी, लेकिन अब इस सीट पर सीमा सिंह का पर्चा खारिज हो चुका है. इससे एनडीए की स्थिति कमजोर हुई है. यहां पर सीधा मुकाबला आरजेडी और जनसुराज पार्टी के बीच ​देखने को मिलने वाला है. मढ़ौरा के आरजेडी प्रत्याशी जितेंद्र कुमार राय हैं. ये निवर्तमान विधायक हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी रहे हैं.
ऐसे हुई सीमा सिंह की राजनीति में एंट्री
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार और मशहूर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री सीमा सिंह की पहली बार राजनीति में एंट्री हुई थी. चिराग पासवान ने इस सीट से उन्हें टिकट देकर मुकाबला को दिलचस्प बना दिया. मगर वे अब चुनाव की रेस से बाहर हो चुकी हैं. नामांकन के दौरान सीमा ने अपनी शैक्षणिक योग्यता और संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया था. इसके अनुसार, सीमा सिंह नौवीं कक्षा ही पास हैं. उन्होंने साल 1999 में ठाणे (महाराष्ट्र) स्थित द रेम हेगर हिंडे हाई स्कूल स्कूल, डोंबिवली (पूर्व) से 9वीं की परीक्षा को पास किया था.
आपको बता दें कि छह 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होनी है. बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं. यहां पर दो चरणों में चुनाव होंगे. 6 और 11 नवंबर दो चरण होंगे. वहीं मतगणना 14 नवंबर को होगी. एनडीए गठबंधन ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है. जेडीयू और भाजपा 101-101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं एलजेपी (रामविलास) को 29 सीटें, जीतनराम मांझी की पार्टी हम को छह सीटें,वहीं उपेंद्र कुशवाहा की आरएलकेजे ने छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: आलमगीर सीट से RJD और VIP के सिंबल पर एक ही प्रत्याशी ने किया नामांकन, जानें कौन है नवीन कुमार