Bihar Politics: बीजेपी के खिलाफ JDU आज से करेगी इस अभियान की शुरुआत

आज से बिहार में JDU का 'पोल खोल' अभियान शुरू हो रहा है. BJP के खिलाफ JDU पूरे बिहार में ये अभियान चलाएगी.

आज से बिहार में JDU का 'पोल खोल' अभियान शुरू हो रहा है. BJP के खिलाफ JDU पूरे बिहार में ये अभियान चलाएगी.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
lalan

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

आज से बिहार में JDU का 'पोल खोल' अभियान शुरू हो रहा है. BJP के खिलाफ JDU पूरे बिहार में ये अभियान चलाएगी. JDU जनता के बीच जाकर केन्द्र सरकार की पोल खोलेगी. इस दौरान JDU मशाल जुलूस और कैंडल मार्च भी निकालेगी.  JDU का ये 'पोल खोल' अभियान 20 सितंबर तक चलेगा. ये 3 चरणों में रहने वाला है. पहला चरण आज से 5 सितंबर तक जिला मुख्यालयों में होगा. वहीं, दूसरा चरण 7 से 12 सितंबर तक प्रखंड मुख्यालयों में होगा. वहीं, अंतिम चरण में 15 से 20 सितंबर तक चलेगा. पार्टी पदाधिकारी अपने घरों में काले झंडे लगाएंगे और मौजूदा केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : INDIA गठबंधन की बैठक से पहले सिद्धीविनायक की शरण में पहुंचे लालू-तेजस्वी 

HIGHLIGHTS

  • आज से JDU का 'पोल खोल' अभियान
  • BJP के खिलाफ JDU पूरे बिहार में चलाएगी अभियान
  • JDU जनता के बीच जाकर केन्द्र सरकार की  खोलेगी पोल
  • JDU निकालेगी मशाल जुलूस और कैंडल मार्च 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News BJP bihar News bihar Lates Bihar BJP Bihar JDU
      
Advertisment