Advertisment

राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर JDU ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'इसलिए रायबरेली से लड़ रहे...'

बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच शुक्रवार (03 मई) को राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका के साथ नामांकन के लिए रायबरेली पहुंचे. उनके नामांकन में जीजा रॉबर्ट वाड्रा भी उनके साथ थे.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Rahul Gandhi

राहुल गांधी नामांकन( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

JDU Reaction on Rahul Gandhi: बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर पांचवें चरण में मतदान होना है. शुक्रवार (03 मई) को राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका के साथ नामांकन के लिए रायबरेली पहुंचे. उनके नामांकन में जीजा रॉबर्ट वाड्रा भी उनके साथ थे. बता दें कि अब बिहार में भी राहुल गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने को लेकर बयानबाजी हो रही है. सीएम नीतीश कुमार की पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है.

आपको बता दें कि जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने शुक्रवार को मीडिया को दिए बयान में कहा है कि, ''राहुल गांधी को मालूम है, उनको डर सता रहा है. इसलिए अमेठी छोड़ रायबरेली से लड़ रहे हैं.'' वहीं आगे उमेश कुशवाहा ने कहा कि, ''ये वो लोग हैं जो लगातार लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं. ये परिवार तंत्र से घिरे हुए हैं. अमेठी हारे तो भागे. जब रायबरेली हारेंगे तो भागेंगे.''

यह भी पढ़ें: राजनाथ ने RJD की 'लालटेन' को दिखाया 'ताप', बोले- 'हमारे पायलट हवा में उड़ा देंगे'

'एनडीए की लहर चल रही है...' - उमेश कुशवाहा 

इसके साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले मीडिया से बातचीत में जेडीयू नेता उमेश कुशवाहा ने कहा कि, ''बिहार में एकदम माहौल गदगद है. एनडीए की लहर चल रहा है. सभी लोग गोलबंद है एनडीए के पक्ष में हैं.''

'2019 में आरजेडी का खाता भी नहीं खुला था' - उमेश कुशवाहा 

आपको बता दें कि आगे उमेश कुशवाहा ने आरजेडी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि, ''बिहार में पिछली बार (2019 के लोकसभा चुनाव में) आरजेडी का खाता भी नहीं खुला था. एक सीट भी नहीं मिली थी. इस बार भी वही हाल होगा. उनके जो दिल्ली के युवराज हैं उनका भी यही हाल होगा. सब लोग जानता है. फिर से तीसरी बार लोग नरेंद्र मोदी को चाहते हैं प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.''

इसके अलावा आगे उमेश कुशवाहा ने कहा कि, ''तेजस्वी यादव क्या बोलेंगे? सिर्फ उनको बोलना ही है. 2019 में क्या हुआ मालूम है ना? आप लोग जीरो पर आउट हो गए थे. फिर इस बार 4 तारीख (चार जून) को पता चल जाएगा. एक अंक भी नहीं आएगा.''

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर JDU ने दिया बड़ा बयान
  • 'एनडीए की लहर चल रही है...' - उमेश कुशवाहा 
  • '2019 में आरजेडी का खाता भी नहीं खुला था' - उमेश कुशवाहा 

Source : News State Bihar Jharkhand

RLJD BJP JDU JDU BJP Patna News rahul gandhi Rahul Gandhi Contesting Fro Bihar Lok Sabha Elections 2024 Date Bihar Lok sabha elections 2024 JDU Leader Bihar Bihar Lok Sabha Elections 2024 BJP JDU JDU seat list Patna Breaking News Bihar Lok Sabha Elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment