पटना में JDU का खुला राष्ट्रीय अधिवेशन आज, CM नीतीश समेत कई शीर्ष नेता रहेंगे मौजूद

आज की बैठक में पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Nitish Kumar

फाइल फोटो( Photo Credit : File Photo)

बिहार की राजधानी पटना में आज जेडीयू द्वारा खुला अधिवेशन बुलाया गया है. जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद के इस खुले अधिवेशन में जेडीयू के तमाम नेता शामिल होंगे. अधिवेशन का आयोजन एसकेएम हॉल में किया जाएगा. अधिवेशन में खुद सीएम नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और ललन सिंह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. आज की बैठक में पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता पर जोड़ दी गई, ताकि बीजेपी को रोका जा सके.

Advertisment

इसे भी पढ़ें-Politics: ललन सिंह लगातार दूसरी बार बने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, CM नीतीश ने दी बधाई

इससे पहले पटना में शनिवार को भी JDU की तरफ से कई बैठकें की गई, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा और मंथन किया गया. इन बैठकों में JDU राष्ट्रीय पदाधिकारियों और JDU कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें JDU अध्यक्ष ललन सिंह को औपचारिक तौर पर पार्टी का एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. इस तरह दूसरी बार ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है. जेडीयू की तरफ से आधिकारिक तौर पर ललन सिंह के नाम की घोषणा कर दी गई है. इस दौरान खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार मौजूद रहे. 

ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सर्टिफिकेट खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें सौंपा. इस दौरान पार्टी के तमाम बड़े व दिग्गज नेता नेता मौजूद थे.  5 दिसंबर को मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े ने ललन सिंह के नाम की घोषणा जेडीयू अध्यक्ष पद के लिए की थी. जिसके बाद ललन सिंह के अलावा किसी ओर ने जेडीयू अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं भरा.

HIGHLIGHTS

. JDU का खुला अधिवेशन आज

. पटना में बुलाया गया है अधिवेशन

. CM नीतीश समेत कई शीर्ष नेता रहेंगे मौजूद

Source : Shailendra Kumar Shukla

Bihar Politics JDU Bihar Hindi News Bihar political news CM Nitish Kumar bihar-latest-news-in-hindi Janta Dal United
      
Advertisment