RJD नेता के विवादित बयान पर JDU ने जताई आपत्ति, कहा - ऐसे नेताओं पर जल्द हो कार्रवाई

एक बार फिर आरजेडी के नेता ने विवाद खड़ा कर दिया है. जिससे लेकर विरोध शुरू हो गया है. आरजेडी नेता ने ब्राह्मणों को दूसरे देश का बता दिया है. जिसके बाद से ही बवाल शुरू हो गया है और अब जेडीयू ने भी इस पर आपत्ति जताई है और साथ ही माफी मांगने को भी कहा है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
rjd

Yaduvansh Kumar Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो )

आरजेडी के नेताओं का विवादित बयान से पुराना नाता रहा है. मंत्री चंद्रशेखर, सुरेंद्र यादव और आलोक मेहता समेत अन्य नेताओं ने विवादित बयान देकर बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दी थी. एक बार फिर आरजेडी के नेता ने विवाद खड़ा कर दिया है. जिससे लेकर विरोध शुरू हो गया है. आरजेडी नेता ने ब्राह्मणों को दूसरे देश का बता दिया है. जिसके बाद से ही बवाल शुरू हो गया है और अब जेडीयू ने भी इस पर आपत्ति जताई है और साथ ही माफी मांगने को भी कहा है. 

Advertisment

जेडीयू ने जताई आपत्ति 

जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने आरजेडी नेता के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरह के घटिया बयान देने वाले पर आरजेडी को तुरंत ही कार्रवाई करनी चाहिए. मीडिया में बने रहने के लिए आरजेडी के नेता इस तरह की बयानबाजी करते हैं. जो की गलत है इससे महागठबंधन की छवि खराब हो रही है. पार्टी को ऐसे नेताओं पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था, मंत्री सुरेंद्र यादव ने सेना को लेकर विवादित टिप्पणी की थी तो मंत्री आलोक मेहता ने सवर्णों को लेकर विवादित बयान दिया था और अब ब्राह्मणों को लेकर टिप्पणी की गई है. 

यह भी पढ़ें : बिहार में एक बार फिर मॉब लिंचिंग, युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

क्या है पूरा मामला 

दरअसल आरजेडी के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत में ब्राह्मण समाज के लोग असल में भारतीय है ही नहीं, बल्कि वो सभी रूस और अन्य देश के रहने वाले हैं जो की हमारे देश में आकर बस गए. वो यहीं नहीं रुके उन्होंने दावा करते हुए कहा कि डीएनए जांच में इसका खुलासा हुआ है. सभी रूस और दूसरे देशों से भारत में आये हैं.  

HIGHLIGHTS

  • आरजेडी के नेता ने विवाद कर दिया खड़ा 
  • आरजेडी नेता ने ब्राह्मणों को दूसरे देश का बता दिया
  • आरजेडी नेता के बयान पर जेडीयू ने जताई आपत्ति 

Source : News State Bihar Jharkhand

Minister Chandrashekhar JDU RJD Yaduvansh Kumar Yadav Minister Surendra Yadav
      
Advertisment