/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/31/bagaha-news-55.jpg)
प्रभारी समेत कई कर्मी नदारद.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
बगहा में सत्ताधारी दल के विधायक रिंकू सिंह स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने औचक निरीक्षण पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचे. इस दौरान वहां की बदइंतजामी देख अवाक रह गए. विधायक जी तो ये सोंच कर पहुंचे कि अब तक स्वास्थ्य सेवा में आमूल चूल परिवर्तन के दावों का असर दिखने लगा होगा, लेकिन अस्पताल का हाल देख कर लगा जैसे पूरी व्यवस्था ही बीमार हो गई है. जेडीयू विधायक रिंकू सिंह बगहा के ठकरहा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. स्वास्थ्य केन्द्र का हर कमरा चाहे वो OPD हो, दवा कक्ष या प्रसुता कक्ष... सभी को कर्मियों ने स्टोर रूम में बदल दिया है. हर कमरे में सामन बेतरतीब बिखरे मिले.
यह भी पढ़ें : 'मां दुर्गा' के नाम पर लालू यादव ने रखा पौती का नाम, तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर दी जानकारी
कचरे की तरह फेंकी मिली दवाईयां
जिन दवाओं से मरीजों का मर्ज दूर हो सकता है उन्हीं दवाओं को कूडे की तरह कोने में फेंका देख विधायक रिंकू सिंह अस्पताल कर्मियों की लापरवाही पर बरस पड़े. इतना ही नहीं अस्पताल के बेड पर चादरें नहीं थी. उसी चादर पर छत पर गेहूं सुखाया जा रहा था. मरीजों और परिजनों के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं मिली. स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ भी प्रभारी समेत बिना कारण गायब थे. जिस डॉक्टर की ड्यूटी लगी थी उनकी जगह कोई और मिले. जबकि चिकित्सक परामर्श रजिस्टर विधायक रिंकू सिंह के मांगने पर भी नहीं मिला. केन्द्र में चारों तरफ धूल और गंदगी का अंबार देखने को मिला और ये सब देख विधायक ने डीएम से शिकायत कर कार्रवाई करवाने की बात कही.
सरकार चाहे खजाना खोल दे, लाख प्रयास कर ले, लेकिन जब तक योजनाओं को धरातल पर उतारने वाली व्यवस्था दुरूस्त नहीं होगी तब तक जनता को इसका लाभ नहीं मिलेगा.
रिपोर्ट : राकेश सोनी
HIGHLIGHTS
- जेडीयू विधायक का सच से सामना
- औचक निरीक्षण में दिखी स्वास्थ सेवा की बदहाली
- प्रभारी समेत कई कर्मी नदारद
- कचरे की तरह फेंकी मिली दवाईयां
- डीएम से शिकायत विधायक ने कही बात
- लोग सरकारी सुविधा से वंचित
Source : News State Bihar Jharkhand