बिहार में जदयू बदल सकती है पार्टी अध्यक्ष, पटना में राज्य कार्यकारिणी की बैठक

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) की राज्य कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा और आखिरी दिन है.

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) की राज्य कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा और आखिरी दिन है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
JDU

जदयू बदल सकती है प्रदेश अध्यक्ष, पटना में राज्य कार्यकारिणी की बैठक( Photo Credit : JDU (Twitter))

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) की राज्य कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा और आखिरी दिन है. पटना में जदयू के राज्य परिषद की बैठक चल रही है. बैठक में कम सीटें आने को लेकर मंथन किया जा रहा तो साथ ही पार्टी के अंदर बदलाव किए जाने की चर्चा संभव है. कुछ दिन पहले पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था और आज बिहार के जदयू अध्यक्ष को बदला जा सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: हम और राजद के बीच तेज हुई जुबानी जंग, बात व्यक्तिगत हमलों तक पहुंची

बैठक में चुनाव के बुरे परिणाम के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परेशानी साफ तौर पर दिख रही है. शनिवार को बैठक के पहले दिन पार्टी नेताओं का दर्द भी छलक उठा था. पहले दिन बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के अलावा चुनाव में पराजित हुए पार्टी प्रत्याशी भी मौजूद रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि चुनाव के दौरान पता ही नहीं चला कि कौन दोस्त है और कौन विरोधी है.

यह भी पढ़ें: दोस्त कौन... विरोधी कौन का दर्द, नीतीश का BJP पर तंज

बैठक में नीतीश कुमार ने फिर कहा कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे, लेकिन पार्टी और बीजेपी के दबाव की वजह से उन्होंने मुख्यमंत्री का पद स्वीकार किया. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान उन्हें पता ही नहीं चला कि कौन दुश्मन है और कौन दोस्त. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राजग में पांच महीने पहले ही सभी विषयों पर बात हो जानी चाहिए थी. हालांकि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार पांच साल चलेगी.

Nitish Kumar Bihar JDU नीतीश कुमार
      
Advertisment