/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/11/jdu-34.jpg)
JDU नेता को अपराधियों ने मारी गोली( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि अब वो नेता को भी छोड़ रहे हैं, उन्हें भी निशाना बना रहे हैं. गया में जदयू जिला उपाध्यक्ष को अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे इलाज के दौरान जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वो बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे थे तब ही अज्ञात अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया. ये घटना उनके घर के पास ही हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
दोस्त के बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे वापस
घटना शुक्रवार की देर रात की है. जब जदयू जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और जदयू जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल अपने किसी दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे थे तभी अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुध गोली चलाना शुरू कर दिया. घायल सुनील कुमार सिंह को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसुंडा गांव की है.
घर के बाहर ही अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
घटना के संबंध में जदयू प्रवक्ता रहे अवध बिहारी पटेल ने बताया की दोनों साथ में हीं अपने बाइक से बर्थडे पार्टी में गए थे. पार्टी के बाद दोनों साथ में वहां से निकले थे क्योंकि दोनों का घर पास में हीं है. सुनील कुमार सिंह का घर गांव में पहले है तो वह अपने घर के पास रुक गए और अवध बिहारी पटेल अपने घर के लिए आगे बढ़े ही थे तभी फायरिंग की आवाज सुनाई दी तभी ही वो दौड़ कर सुनील कुमार सिंह के घर पहुंचे तो देखा की उन्हें गोली लगी है और वो बुरी तरह खून से लथपथ है. जिसके बाद उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए एएनएमएमसीएच लाया गया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : बिहार पूरी तरह से प्रशासनिक अराजकता के दौर में है: विजय सिन्हा
जमीनी विवाद में घटना को दिया गया अंजाम
वहीं, जदयू जिलाध्यक्ष सह टिकारी के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने बताया कि उनका किसी से जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद एसएसपी आशीष भारती ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मुफस्सिल थाना पुलिस को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. कुछ संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- जदयू जिला उपाध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली
- घर के पास ही अपराधियों ने फायरिंग कर दी शरू
- इलाज के दौरान जिला उपाध्यक्ष की हो गई मौत
Source : News State Bihar Jharkhand