बिहार पूरी तरह से प्रशासनिक अराजकता के दौर में है: विजय सिन्हा

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने एक बार फिर से सूबे की महागठबंधन सरकार पर हमला बोला है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Vijay sinha

विजय सिन्हा( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने एक बार फिर से सूबे की महागठबंधन सरकार पर हमला बोला है. इस बार उन्होंने डीजी होमगार्ड शोभा अहोतकर द्वारा विभाग के आईजी विकास वैभव को गाली देने के मामले को लेकर हमला बोला है. विजय सिन्हा ने कहा कि महागठबन्धन सरकार के अधिकारियों ने पहले विधायिका का मानमर्दन किया, अब गाली-गलौच कर बिहारी अस्मिता को चुनौती देकर बिहारियों का अपमान कर रहे हैं. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के बीच गाली-गलौच व दुर्व्यवहार के आरोपों से यह साफ है कि बिहार पूरी तरह से प्रशासनिक अराजकता के दौर में है.

Advertisment

DG के सपोर्ट में आए CM नीतीश कुमार

बिहार में अफसरशाही शासन का शिकार एक आईपीएस अधिकारी ही हो चुका है. गालीगलौज से तंग आकर जब अधिकारी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया तो उसी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया. दरअसल, विकास वैभव ने डीजी पर आरोप लगाया है कि वह गाली गलौज करती हैं और बिहारियों के नाम पर गाली देती हैं. वहीं जब सोशल मीडिया पर यह ट्वीट वायरल हुआ तो लोगों ने डीजी पर कार्रवाई की बात की. वहीं तमाम विवादों के बाद अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार की इस पर प्रतिक्रिया आई है. सीएम समाधान यात्रा के तहत शुक्रवार को पूर्णिया पुहंचे, जहां उनसे कई सवाल पूछे गए. वहीं, जब उनसे आईपीएस विकास वैभव को लेकर सवाल किया गया.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश का उपेंद्र कुशवाहा पर तंज, कहा-'उनका एलाइनमेंट कहीं और हो गया है'

सीएम ने विकास वैभव को बताया गलत

जब उनसे विकास वैभव के आरोपों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये सब फालतू बात है. अभी कुछ भी मेरा इस पर बोलना उचित नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई अगर कुछ बोलता है तो उसकी जांच करा लीजिए, देख लीजिए कि आखिर मामला क्या है. वहीं सीएम नीतीश ने विकास वैभव को गलत बताया. उन्होंने कहा कि कोई भी अगर ऑफिसर है या नौकरी करता है तो उसका काम ट्वीट करना नहीं है. ये सब चीज गंदी है, उसको अगर कोई समस्या है तो उसे अपने सीनियर से या डिपार्टमेंट में आकर बात करनी चाहिए, निजी तौर पर बात करनी चाहिए. ऐसे किसी भी चीज को सार्वजनिक करना उचित नहीं है. ये कानून है.

नोटिस भेजकर मांगा जवाब

डीजी शोभा अहोतकर ने विकास वैभव पर शोकॉज ट्वीट को लेकर नोटिस भेजा है. इसी के साथ खुद पर बेबुनियाद आरोप और उनकी छवि धुमिल करने की बात कही. जिसके तहत अखिल भारतीय सेवा आचार नियमावली 1968 के नियमों का उल्लंघन किया गया है. इसके साथ ही नोटिस में कुछ धाराओं का उल्लेख करते हुए पूछा है कि धाराओं के अनुसार अधिकार अपनी ड्यूटी के दौरान हुई बात को गोपनीय रखेगा. इसके बावजूद उन्होंने सोशल मीडिया पर गालीगलौज की बातें की. 

इसके साथ ही शोभा अहोतकर ने कहा है कि विकास वैभव  कह रहे हैं कि उनके पास गाली गलौज की रिकार्डिग है. इससे यह भी स्पष्ट होता है कि उन्होंने कार्यालय की बैठकों की रिकार्डिग की, जो कि सेवा शर्तों का उल्लंघन है. इन सब पर विकास वैभव 24 घंटे में जवाब दें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • विजय सिन्हा ने महागठबंधन सरकार पर बोला हमला
  • कहा-बिहार प्रशासनिक अराजकता के दौर में है

Source : News State Bihar Jharkhand

Vijay Sinha attack on CM Nitish CM Nitish Kumar Vijay sinha bjp vijay sinha
      
Advertisment