/newsnation/media/media_files/2025/03/05/2fJzaCRdujyG1mTfPqT5.jpg)
Prashant kishore on nitish kumar Photograph: (Social)
Bihar Assembly Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव में जनसुराज को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है. कई सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई. इस बीच पार्टी की हार को लेकर जनसुराज के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच अपनी बात को पहुंचाने पर सफल नहीं हो पाए .जनता ने एनडीए के पक्ष में वोट दिया है. इस हार को लेकर वे 24 घंटे का उपवास करेंगे. उन्होंने कहा कि हम पीछे नहीं हटेंगे,​ बिहार को छोड़ेंगे नहीं. हमसे गलती हुई है, गुनाह नहीं हुआ. आने वाले समय में जीत जनसुराज की होगी.
राजनीति के साथ बिहार भी छोड़ देंगे: किशोर
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 10 हजार रुपये देकर जनता का वोट खरीदा है. प्रशांत ने कहा कि सरकार ने स्वरोजगार के तहत यह पैसे बांटे, इसके साथ जनता से यह वादा किया कि अगले छह माह के अंदर दो लाख रुपये महिलाओं को दिए जाएंगे ताकि प्रदेश से पलायन को रोका जा सके. प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर सरकार अपने वादे पर कायम रहती है और लोगों को समय पर पैसे दे देती है तो उन्हें राजनीति में आने की कोई जरूरत नहीं है. वे राजनीति के साथ बिहार भी छोड़ देंगे.
जनता की आवाज बनकर खड़ी होगी पार्टी: किशोर
उन्होंने कहा, अगर जनता के साथ विश्वासघात हुआ तो पार्टी आवाज बनकर खड़ी होगी. इस बीच प्रशांत किशोर ने एक नंबर भी जारी किया. उन्होंने जनता से अपील की अगर छह माह के अंदर उन्हें पैसा न मिले तो इसके बारे में जनसुराज को बताएं. इस तरह हम उनके लिए लड़ेंगे. हम खुद सरकारी दफ्तरों में जाकर अधिकारियों से पैसे की डिमांड करेंगे. जनता की आवाज उठाने के लिए वे सड़को पर उतरेंगे.
आपको बता दें बिहार विधानसभा चुनाव में जनसुराज का खाता नहीं खुला है. बीते तीन साल से प्रशांत किशोर पार्टी को खड़ा करने में लगे थे. उन्होंने जनता के सामने पलायन का मुद्दा रखा. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग प्रदेश में नौकरी न मिलने के कारण पलायन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar CM Oath: शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार हो रहा पटना का गांधी मैदान, जाने क्यों है खास ये जगह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us