/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/16/jamui-viral-video-50.jpg)
स्कूल में गुंडागर्दी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
शहर की रजिस्ट्री कचहरी चौक स्थित आवासीय बाल विकास स्कूल के संचालक के द्वारा छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद छात्र के अभिभावक रविवार की सुबह आवासीय विद्यालय पहुंचे और अपने बच्चों से जब मिलने की कोशिश की तो पहले तो संचालक ने उसे मिलने से रोक दिया. जब उसके परिजन स्कूल के बाहर हंगामा करने लगे तो बच्चे को निकाला. जब बच्चे की पीठ को देखा गया तो बुरी तरह से पिटाई का निशान साफ देखा जा सकता था.
यह भी पढ़ें- नशे में धुत शराबी ने महिला के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास, ग्रामीणों ने किया फिर ये हाल
स्कूल में सामने आई गुंडागर्दी
वहीं, घटना के बाद पीड़ित परिवार ने 112 पुलिस की टीम को पूरी घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्कूल के एक संचालक चीकू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि झारखंड के धनबाद निवासी सुनील पासवान अपने पुत्र मोनू कुमार और एक अपने एक रिश्तेदार के साथ यहां आया था. जमुई जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत चारण गांव निवासी अनिकेत का एडमिशन 15 दिन पहले ही शहर के रजिस्ट्री कचहरी चौक स्थित आवासीय बाल विकास स्कूल में कराया गया था.
छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट
अनिकेत की चौथी और मोनू का पांचवी क्लास में एडमिशन कराया था. सुनील पासवान ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि इस विद्यालय में बच्चे को अच्छी शिक्षा दी जाती है, लेकिन यहां के संचालक तो बच्चों को बर्तन टायलेट सहित अन्य निजी कार्य करवाते हैं. विरोध करने पर बंधक बनाकर उसकी पिटाई की जाती है. वहीं, मामले की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश टाउन थाना अध्यक्ष को दिया है.
HIGHLIGHTS
- स्कूल में गुंडागर्दी
- छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Source : News State Bihar Jharkhand