नशे में धुत शराबी ने महिला के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास, ग्रामीणों ने किया फिर ये हाल
एक शराबी ने पहले तो उसके जाति को लेकर भला बुरा कहने लगा और जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. महिला की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को उसके चुंगुल से बचा लिया.
महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास( Photo Credit : फाइल फोटो )
बिहार में शराबबंदी कानून होने के बाद भी लोग सरेआम इसका सेवन करते हुए नजर आते हैं. मोतिहारी में जहां जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, अब जुमई से भी एक ऐसी खबर सामने आ रही है. जिसने ये बात दिया है कि कैसे राज्य में लोग शराब पीकर अपराध करते हैं. जहां एक शराबी ने पहले तो उसके जाति को लेकर भला बुरा कहने लगा और जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. महिला की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को उसके चुंगुल से बचा लिया.
Advertisment
महिला के साथ दुष्कर्म करने का किया प्रयास
दरअसल जमुई के एक गांव में एक शराबी के द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास करने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता ने शनिवार की देर शाम टाउन थाना में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि वे अपने गांव के काली मंडप के समीप चापाकल पर पानी भर रही थी तभी हरला गांव निवासी सुबोध कुमार ठाकुर शराब के नशे में धुत होकर उसके पास आया और पानी पीने की बात कहने लगा. जिसके बाद महिला चापाकल से दूर चली गई और शराब के नशे में धुत सुबोध कुमार ठाकुर को पानी पीने के लिए कहा, लेकिन इसी दौरान सुबोध ने उसके पानी भरे बाल्टी को फेंक दिया और अचानक गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द कहने लगा जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने महिला को पकड़ लिया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा.
जब महिला ने चिल्लाना शुरू किया तो पड़ोस के ग्रामीण मौके पर आ गए और महिला को शराबी के चंगुल से बचाया लिया. जिसके बाद ग्रमीणों ने भाग रहे शराबी को पकड़ लिया और घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई. ग्रामीणों द्वारा आरोपित शराबी को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है.
HIGHLIGHTS
शराबी ने महिला के साथ दुष्कर्म करने का किया प्रयास
शराबी ने गाली गलौज करते हुए जाति सूचक कहा शब्द
ग्रामीणों ने महिला को शराबी के चंगुल से बचाया लिया