डॉ. असद इमाम के ठिकानों और शिक्षण संस्थान पर IT की रेड, आय से अधिक संपत्ति का मामला

पूर्णिया और भागपुर समेत कई जगहों पर डॉ. असद इमाम के ठिकानों और शिक्षण संस्थान पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है.

पूर्णिया और भागपुर समेत कई जगहों पर डॉ. असद इमाम के ठिकानों और शिक्षण संस्थान पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
it raid

इनकम टैक्स की छापेमारी .( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

पूर्णिया और भागपुर समेत कई जगहों पर डॉ. असद इमाम के ठिकानों और शिक्षण संस्थान पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. IT की टीम सभी ठिकानों पर सुबह से छापेमारी कर रही है. डॉ.असद इमाम मिलिया एजुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक हैं. सुबह 6 बजे से ही IT की टीम कागजात खंगाल रही है. अररिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर में भी शिक्षण संस्थानों पर रेड जारी है. डॉ.असद इमाम मिलिया एजुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक हैं. भागलपुर में भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. मिलिया एजुकेशन ट्रस्ट के शिक्षण संस्थानों पर छापेमारी जारी है. मिलिया कॉन्वेंट स्कूल में भी इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. कई अधिकारी और कर्मी स्कूल के अंदर मौजूद हैं.

Advertisment

कटिहार में भी छापेमारी

कटिहार के मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में आईटी का रेट चल रही है. आरजेडी से राज्यसभा सांसद सह कटिहार मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर अहमद अशफाक करीम के कॉलेज में आईटी की छापेमारी चल रही है. आईटी के कई अधिकारी और SSB के दो दर्जन से अधिक जवान छापेमारी में शामिल हैं. फिलहाल इस मामले में आधिकारी का कोई बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बीजेपी ने आरजेडी को दिया जवाब, कहा - 'राजनीतिक कैंसर हैं लालू जी'

HIGHLIGHTS

  • पूर्णिया और भागपुर में इनकम टैक्स की छापेमारी 
  • डॉ. असद इमाम के ठिकानों और शिक्षण संस्थान पर रेड
  • IT की टीम सभी ठिकानों पर सुबह से कर रही छापेमारी
  • सुबह 6 बजे से ही IT की टीम खंगाल रही कागजात

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News purnia news Bhagalpur News IT Raid Dr Asad Imam IT Raid in Bihar
      
Advertisment