IPL 2023: IPL सीजन 2023 में दस टीमों के बीच 15 मैच खेला जा चुका है. आज इस सीजन का सोलहवां मैच खेलने दिल्ली और मुंबई की टीम दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में उतरेगी. अभी तक दोनों टीमों को पहली जीत का इंतजार है. पांच बार के चैंपियन मुंबई की टीम दो मैच खेल चुकी है, दोनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. तो दिल्ली भी मुंबई से पीछे नहीं है और तीन मैच खेलते हुए तीनों मुकाबले में परास्त हुआ है, लेकिन आज के मुकाबले की सबसे बड़ी दिलचस्प बातें ये होगी कि अपनी टीमों को जिताने के लिए बिहार और झारखंड के क्रिकेटर आपस में ही भिड़ेंगे. आइए जानते हैं ये बिहार-झारखंड से संबंध रखने वाले क्रिकेट खिलाड़ी कौन हैं.
/newsnation/media/post_attachments/a231fabdb091e288367c152aedfbccff4dbdbcfbec4312e780e7983ee6cd336c.jpg)
पृथ्वी शॉ
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बल्ला अभी तक खामोश है. शॉ तीन मैचों पर केवल 19 रन बनाए हैं और उनका निराशाजनक प्रदर्शन उनके फैंस को निराश करने वाला है. 150 के स्ट्राइक रेट से इस फटाफट क्रिकेट में बल्लेबाजी के करने वाले दिल्ली के ओपनर से उनके कप्तान डेविड वार्नर को काफी उम्मीदें होगी. शॉ आज जरूर बेहतरीन बल्लेबाजी करके अपने आलोचकों का मुंह बंद करना चाहेंगे और पहली जीत के लिए तरस रहे दिल्ली को जीत दिलाना चाहेंगे.
/newsnation/media/post_attachments/57a0ebac714af61c5ee23d61c2f859e2c86b86b8a441a57687709fa3d1aa68be.jpg)
मुकेश कुमार
मुकेश कुमार अभी तक तीन मैचों में दो विकेट हासिल किया है. आइपीएल के इस सीजन में मुकेश कुमार ने कुल 12 ओवर गेंदबाजी किया है. उन्होंने अभी तक 116 रन दिए हैं. कुमार ने राजस्थान के खिलाफ IPL कैरियर का पहला विकेट लिया था. आज जब मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरेंगे मुकेश कुमार तो उनका एक ही लक्ष्य होगा कि मुंबई के शीर्षक्रम को कमजोर कर दिल्ली को पहली जीत दिलाना.
/newsnation/media/post_attachments/e0218f5e064f4d4e5f14c52421ff60b880c80657e37f8e6f79b9318b7cdca2b8.jpg)
ईशान किशन
CSK के खिलाफ लय में नजर आए किशन दिल्ली के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. वैसे भी दिल्ली का अरूण जेटली स्टेडियम ईशान किशन को बहुत रास आता है. पिछले साल जुलाई में उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ आक्रामक हॉफ सेंचुरी लगाए थे. उन्होंने इस सीजन में दो मैचों 42 रन बनाए हैं. आज उनका सीधा सामना गोपालगंज के मुकेश कुमार से होगा क्योंकि ईशान मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करते हैं तो मुकेश कुमार भी दिल्ली के लिए गेंदबाजी करने दूसरे ओवर में ही आ जाते हैं. वैसे में IPL सीजन 2023 का सोलहवां मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है और रोमांचक होने वाला है.
स्क्रिप्ट- पिन्टू कुमार झा
HIGHLIGHTS
- मुकेश के सामने होंगे ईशान किशन
- पृथ्वी का बल्ला है खामोश
- CSK के खिलाफ लय में नजर आए थे ईशान
Source : News State Bihar Jharkhand