बेगूसराय में स्कूली छात्रा की मौत मामले में जांच जारी, पुलिस ने दी ये बड़ी जानकारी

बेगूसराय में स्कूल में छात्रा के मौत के मामले को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर घटना को लेकर अब तक की गई कार्रवाई और जांच के संबंध में जानकारी दी.

बेगूसराय में स्कूल में छात्रा के मौत के मामले को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर घटना को लेकर अब तक की गई कार्रवाई और जांच के संबंध में जानकारी दी.

author-image
Jatin Madan
New Update
begusarai news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बेगूसराय में स्कूल में छात्रा के मौत के मामले को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर घटना को लेकर अब तक की गई कार्रवाई और जांच के संबंध में जानकारी दी. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जांच के दौरान छात्रा की बैग से डायरी में एक पेज का सुसाइड नोट बरामद किया गया है. साथ ही वर्ग के ब्लैक बोर्ड पर भी सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला था. दोनों की जांच कराई जा रही है. सुसाइड नोट में छात्रा ने अपने मां-बाप को लेकर भी कई तरह की बातें लिखे हैं. सुसाइड नोट में प्रेम प्रसंग की भी चर्चा की गई है. घटना के दिन फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच कराई गई और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है. 

Advertisment

छात्रा की मौत के बयान पर शिक्षक और गार्ड पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. छात्रा की मौत कैसे हुई है यह पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. वहीं, शिक्षकों को हिरासत में लेकर तीन दिनों से पूछताछ की जा रही है. एसपी ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि पूरे मामले की जांच लापरवाही को लेकर की जाए. 

दरअसल बीरपुर प्रखंड के एक मध्य विद्यालय में 13 दिसंबर की सुबह आठवीं कक्षा की छात्रा का शव आठवीं कक्षा के कमरे से बरामद किया गया था. जिसको लेकर छात्रा की मां ने शिक्षक और गार्ड पर हत्या और दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पिछले 3 दिनों से घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है. एसपी ने कहा कि मुख्यालय डीएसपी निश्चित प्रिया और सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में जांच के लिए टीम का गठन की गई है जो बारीकी से टेक्निकल और मैनुअली अनुसंधान कर रही है. देर शाम हिरासत में लिए गए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को फिलहाल छोड़ दिया गया है.

रिपोर्ट : कन्हैया कुमार झा

यह भी पढ़े : जहरीली शराब मामले में SHO को किया गया निलंबित, 86 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

HIGHLIGHTS

  • छात्रा की डायरी में एक पेज का सुसाइड नोट बरामद
  • ब्लैक बोर्ड पर भी लिखा मिला सुसाइड नोट 
  • हिरासत में लिए गए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को फिलहाल छोड़ा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Begusarai Police Begusarai News Begusarai School Girl Murder Case
Advertisment