OBC सर्वे के नाम पर अधूरा सर्वे हो रहा है: सुशील मोदी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर से महागठबंधन सरकार पर करारा हमला बोला है.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर से महागठबंधन सरकार पर करारा हमला बोला है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : File Photo)

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर से महागठबंधन सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि नगर निकाय चुनाव में राजनैतिक पिछड़ेपन की पहचान हेतु सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ट्रिपल टेस्ट हेतु एक Dedicated Independent Commission  बना बनाया जाना था लेकिन परंतु नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा आयोग को ही Dedicated Commission अधिसूचित कर दिया, इसमें अध्यक्ष सहित सभी सदस्य जेडीयू-आरजेडी के वरिष्ठ नेता थे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नगर विकास मंत्री हैं परंतु उन्हें अति पिछड़ों एवं विभाग से दूर-दूर तक कोई मतलब नहीं है.

Advertisment

सुशील मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी यह मांग कर रही थी कि किसी सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में कमीशन गठित किया जाए ताकि वह निष्पक्ष पारदर्शी बिना भेदभाव के काम कर सकें. जेडीयू-आरजेडी समर्थित आयोग द्वारा जल्दबाजी में रिपोर्ट दाखिल करने के चक्कर में संपूर्ण निकाय क्षेत्र का सर्वे करने के बजाय नगर निगम में 7, नगर परिषद में 5 एवं नगर पंचायत में मात्र 3 वार्ड में ही सर्वे का निर्णय लिया. 

इसे भी पढ़ें-गोपालगंज: थानेदार ने मांगी रिश्वत, Video वायरल होने पर SP ने किया सस्पेंड

सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि पटना नगर निगम में 75 वार्ड है परंतु मात्र 7 वार्ड और वह भी मात्र 21 प्रगणक द्वारा कराया जा रहा है. कमीशन को सभी ओबीसी का सर्वे कर उसमें राजनैतिक पिछड़ापन के आधार पर रिपोर्ट देनी थी,आधार पर रिपोर्ट देनी थी परंतु केवल ईबीसी का ही वह भी आधा अधूरा सर्वे कराया जा रहा था. बनाया गया आयोग ना तो पारदर्शी था और ना ही निष्पक्ष था. इन्हीं सब कारणों से न्यायाधीश सूर्यकांत और जे.जे. महेश्वरी की खंडपीठ ने ईबीसी कमीशन को Dedicated Commission के रूप में अधिसूचित करने पर 28 नवंबर को रोक लगा दी.

इसे भी पढ़ें-Bihar Municipal Election 2022: बिहार में निकाय चुनाव की तिथियों का एलान, 18 व 28 दिसंबर को होगी वोटिंग

सुशील मोदी ने आगे कहा कि संविधान की धारा 243 (U) में निकाय की पहली बैठक से 5 वर्ष की अवधि तक ही निकाय का कार्यकाल होगा. निकाय का चुनाव अवधि पूरे होने के पूर्व या भंग होने के 6 माह के भीतर कराए जाने का संवैधानिक प्रावधान है परंतु बिहार में बड़ी संख्या में निकायों का चुनाव एक-डेढ़ वर्ष से लंबित है.

HIGHLIGHTS

. सुशील मोदी ने नीतीश-तेजस्वी पर बोला हमला

. ओबीसी का फर्जी सर्वे कराने का लगाया आरोप

Source : Shailendra Kumar Shukla

Bihar News Nitish Kumar BJP RJD Bihar Hindi News Bihar political news sushil modi Tejasvi Yadav OBC Survey
      
Advertisment