एसपी ने आरोपी थानेदार को सस्पेंड कर दिया (Photo Credit: न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिश्वत मांगने का वीडियो
. एसपी ने आरोपी थानेदार को किया सस्पेंड
Gopalganj:
गोपालगंज जिले के माधोपुर ओपी थानाध्यक्ष कामेश्वर यादव को एसपी ने रिश्वत की डिमांड करने का एक वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, एक पीड़ित महिला ने थानेदार का स्टिंग ऑपरेशन कर डाला और फिर वीडियो को वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में महिला और थानेदार के बीच पैसे को मालपानी के रूप में बात करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आनंद कुमार ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ सदर संजीव कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा. जांच में वीडियो को सही पाया गया. वायरल वीडियो के बारे में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने वीडियो को सही बताते हुए कहा कि वीडियो माधवपुर ओपी थाना का है और रिश्वत की मांग कर रहे ओपी थाना प्रभारी कामेश्वर हैं. एसडीपीओ सदर संजीव कुमार की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी ने रिश्वत मांगने वाले माधोपुर ओपी थानाध्यक्ष कामेश्वर यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. वहीं, वायरल वीडियो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले में एसपी द्वारा की गई कार्रवाई की लोग जहां प्रशंसा कर रहे हैं तो वहीं रिश्वत की डिमांड करने वाले थानेदार की आलोचना कर रहे हैं.
रिपोर्ट: शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव
इसे भी पढ़ें-Bihar Municipal Election 2022: बिहार में निकाय चुनाव की तिथियों का एलान, 18 व 28 दिसंबर को होगी वोटिंग