बिहार के इस गांव के हर घर में है रोनाल्डो और मेस्सी, सबका एक ही है सपना

देश के किसी गली मोहल्ले में चले जाइए आपको क्रिकेट खेलते बच्चे मिल जाएंगे, लेकिन पूर्णिया में एक ऐसा गांव है जहां क्रिकेट की नहीं बल्कि फुटबॉल की दीवानगी है.

author-image
Jatin Madan
New Update
purnia news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश के किसी गली मोहल्ले में चले जाइए आपको क्रिकेट खेलते बच्चे मिल जाएंगे, लेकिन पूर्णिया में एक ऐसा गांव है जहां क्रिकेट की नहीं बल्कि फुटबॉल की दीवानगी है. फुटबॉल को लेकर दीवानगी ऐसी कि इस गांव के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले और बिहार का नाम रौशन किया है. पूर्णिया से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित झील टोला के युवाओं की सुबह फुटबॉल से तो शाम ट्रेनिंग के साथ खत्म होती है. यहां हर घर में कोई ना कोई फुटबॉल खिलाड़ी है. इस गांव का नाम झील टोला है, लेकिन ना तो यहां झील है ना पक्षी. यहां प्रतिभावान फुटबॉलर्स हैं, जिन्होंने बड़े-बड़े मंचों पर पूर्णिया और बिहार का नाम रौशन किया है. इस गांव के कई युवा राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल में अपनी पहचान बना चुके हैं. बहुतों को फुटबॉल के आधार पर नौकरी भी मिल चुकी है. इस गांव के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट किसी उत्सव से कम नहीं होता. यहां के घर में रोनाल्डो और मेस्की तस्वीर दिखती है तो युवाओं की आंखों में कुछ कर गुजरने का सपना.

Advertisment

टूर्नामेंट का क्रेज

आदिवासी बहुल इस गांव में अगस्त के महीने में बड़े स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है और टूर्नामेंट का क्रेज ऐसा कि लोग सरहुल के मौके पर आए या ना आए, लेकिन 15 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल हर कोई देखना चाहता है. जहां आज कल के युवा सरकारी नौकरी के पीछे भागते हैं वहीं इस गांव के युवाओं का सपना फुटबॉलर बनने का होता है. हालांकि सरकार की ओर से युवाओं को कोई प्रोत्साहन नहीं दिया जाता. हालांकि इस गांव के ज्यादातर युवा फौज में है.

ये भी पढ़ें-मोदी सरनेम मामले में 'सुप्रीम फैसले' के बाद लालू से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, जानिए-दोनों के बीच क्या हुई बात?

फुटबॉलरों का टोला

बहरहाल, पूर्णिया का झील टोला अब फुटबॉलरो का टोला कहलाने लगा है. जहां की युवा पीढ़ी फुटबॉल को ही जीने का मकसद बना चुके हैं. यहां के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन जरूरत है सरकार की नजर-ए-इनायत की ताकि प्रतिभा को शासन प्रशासन का साथ मिले और युवा अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी प्रदेश का नाम रौशन करे.

रिपोर्ट : संतोष नायक

HIGHLIGHTS

  • पूर्णिया के युवाओं में फुटबॉल की दीवानगी
  • हर घर में है रोनाल्डो और मेस्सी
  • राष्ट्रीय स्तर पर कई युवाओं ने बनाई अपनी पहचान

Source : News State Bihar Jharkhand

Jheel Tola Village purnia news Football Bihar News
      
Advertisment