/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/04/laluandrrr-71.jpg)
राहुल गांधी ने लालू यादव से की मुलाकात( Photo Credit : सोशल मीडिया)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज 'मोदी सरनेम' मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी को मामले में अधिकतम सजा क्यों मिली है? साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जबतक मामले में अपीलीय याचिका लंबित है तबतक राहुल गांधी की सजा पर रोक लगी रहेगी. इसके साथ अब ये भी साफ हो गया है कि राहुल गांधी जल्द ही संसद में नजर आएंगे क्योंकि उनकी संसद सदस्यता को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बहाल करने का आदेश माना जाएगा.
स्नेह, आदर और विश्वास की सौगात!#INDIApic.twitter.com/WoKRRNYBwF
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 4, 2023
सुप्रीम कोर्ट का फैसला अपने हक में आने के ठीक बाद राहुल गांधी पहले तो कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और प्रेस वार्ता की. उसके बाद वह सीधा आरजेडी चीफ लालू यादव से मिलने उनकी पुत्री व सांसद मीसा भारती के आवास पर पहुंचे. दोनों के बीच हुई मुलाकात के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की प्लानिंग को लेकर चर्चा हुई. साथ ही गठबंधन 'INDIA' को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा हुई. बता दें कि विपक्षी पार्टियों की पहली बैठक जब पटना में हुई थी तभी लालू यादव ने इस तरफ इशारा कर दिया था कि गठबंधन के पीएम प्रत्याशी राहुल गांधी ही होंगे. हालांकि, उन्होंने इशारों में राहुल गांधी की शादी के बहाने ये बात कही थी. उन्होंने कहा था कि आप (राहुल गांधी) दुल्हा बनिए, हम सब बाराती बनने के लिए तैयार हैं.
दिल्ली में आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी एवं श्री @yadavtejashwi जी से भेंट करने मा० सांसद श्रीमती @MisaBharti जी के आवास पहुँचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री @RahulGandhi जी। pic.twitter.com/5uGFd3XbE7
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 4, 2023
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी ने लालू यादव से की मुलाकात
- सांसद मीसा भारती के आवास पर हुई मुलाकात
- दोनों के बीच काफी देर तक चली बातचीत
- आज ही सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की सजा पर लगाई है रोक
- जल्द ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता होगी बहाल
Source : News State Bihar Jharkhand