लालू यादव के मामले में CM नीतीश ने साधा निशाना, कहा- 'बेवजह परेशान कर रही है केंद्र सरकार'

लालू प्रसाद के मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे हैं. सीएम नीतीश ने कहा है कि सभी लोग जानते हैं कि लालू प्रसाद को परेशान किया जा रहा है.

लालू प्रसाद के मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे हैं. सीएम नीतीश ने कहा है कि सभी लोग जानते हैं कि लालू प्रसाद को परेशान किया जा रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
nitish kumar angry pic

लालू यादव के मामले में CM नीतीश ने साधा निशाना( Photo Credit : फाइल फोटो)

लालू प्रसाद के मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे हैं. सीएम नीतीश ने कहा है कि सभी लोग जानते हैं कि लालू प्रसाद को परेशान किया जा रहा है. केन्द्र सरकार जानबूझकर आरजेडी सुप्रीमो को तंग कर रही है. सभी विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है.शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में चारा घोटाले मामले में सुनवाई होने वाली है. बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाले मामले में लालू को जमानत दे दी थी, जिसके खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका में झारखंड हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए कहा था कि झारखंड हाईकोर्ट ने जिस आधार पर लालू यादव को जमानत दिया है, वह गलत है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव का विवादित बयान, कहा- BJP और RSS के लोग छेड़ते हैं लड़कियां

बीजेपी ने कसा तंज

बता दें कि लालू यादव की सुनवाई पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज करते हुए कहा कि जो जैसा करेगा रिजल्ट भी उसी तरीके का आएगा, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के बिहार में सभी दलों का यह मानना है कि लालू प्रसाद यादव पर भारतीय जनता पार्टी दबाव बना रही है.

यह भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी कानून का हाल, कटिहार में भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, अलग अंदाज में लाई जा रही थी शराब

बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं, बिहार विधान परिषद के सदस्य रामबली चंद्रवंशी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही है. हमें कोर्ट पर भरोसा है, लेकिन जिस तरीके से सीबीआई भारतीय जनता पार्टी क्रियाकलाप कर रही है. वह कहीं से उचित नहीं है. लालू प्रसाद यादव पर इस तरीके की कार्रवाई स्पष्ट करती है कि आने वाले दिनों में जो चुनाव है, उसे पर प्रभाव डालने की कोशिश की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • केंद्र सरकार पर बरसे सीएम नीतीश
  • 'बेवजह परेशान कर रही है केंद्र सरकार'
  • 'सभी विपक्षी नेताओं को किया जा रहा परेशान'

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar Politics Nitish Kumar central government
      
Advertisment