समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने रोका मंत्री का रास्ता, मांगी रंगदारी

समस्तीपुर में फिर एक बार बेखौफ अपराधियों ने खादी ग्राम उद्योग पूसा के मंत्री से रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
rangdaari

समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने रोका मंत्री का रास्ता( Photo Credit : फाइल फोटो)

समस्तीपुर में फिर एक बार अपराधियों में प्रशासन का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है. अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. खादी ग्राम उद्योग पूसा के मंत्री से रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है. मामला पूसा की है, जहां समस्तीपुर के अनुमंडलीय खड़ी ग्राम उद्योग उषा के मंत्री धीरेंद्र कार्की को जान से मार देने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि वह विभागीय कार्य से समस्तीपुर आ रहे थे. तभी अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने रास्ते में उन्हें घेर लिया और उनसे रंगदारी की मांग करने लगा रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. बताया गया कि महीने की एक लाख रुपए रंगदारी की बात अपराधियों ने की थी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- समस्तीपुर में अपराधी बेखौफ, ससुराल से लौट रहे युवक को मारी गोली

समस्तीपुर में मंत्री से मांगी गई रंगदारी
खादी ग्राम उद्योग पूसा के मंत्री से मांगी रंगदारी
रंगदारी न देने पर जान से मारने की दी धमकी
बेखौफ बदमाशों ने मंत्री को रास्ते में रोका
रास्ते में रोककर धीरेंद्र कार्की से मांगी रंगदारी
मंत्री ने बेनी ओपी थाना में दिया आवेदन

भाई इस पूरी घटना को लेकर मंत्री ने बेनी ओपी थाना में आवेदन दिया है. घटना के संबंध में धीरेंद्र कार्की ने बताया कि पिछले दिनों जिला प्रशासन के सहयोग से खादी ग्राम उद्योग की वर्षों से अतिक्रमित जमीन को खाली कराया गया था. जिसके बाद से ही आपराधिक तत्वों के लोगों ने जान से मारने की धमकी देते रहते हैं. जब वह समस्तीपुर जा रहे थे, तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने जमवारी पुल के पास उसे घेर कर रंगदारी की मांग की. महीने के एक लाख रुपए देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी गई.

HIGHLIGHTS

  • समस्तीपुर में मंत्री से मांगी गई रंगदारी
  • खादी ग्राम उद्योग पूसा के मंत्री से मांगी रंगदारी
  • रंगदारी न देने पर जान से मारने की दी धमकी

Source : News State Bihar Jharkhand

Samastipur News Samastipur Crime News bihar latest news Crime news Bihar crime
      
Advertisment