समस्तीपुर में अपराधी बेखौफ, ससुराल से लौट रहे युवक को मारी गोली

समस्तीपुर में फिर अपराधी एक बार बेखौफ नजर आ रहे हैं, जंहा जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रमोली गांव में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
firing

समस्तीपुर में अपराधी बेखौफ( Photo Credit : फाइल फोटो)

समस्तीपुर में फिर अपराधी एक बार बेखौफ नजर आ रहे हैं, जंहा जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रमोली गांव में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं उसके बाद युवक से ढाई लाख रुपये लूटकर फरार हो गया. घटना गुरुवार की रात लगभग 11 बजे के आसपास की बताई गई है. जख्मी युवक की पहचान कल्याणपुर थाना के रमोली निवासी भोला महतो के पुत्र संजय कुमार के रूप में की गई है. जख्मी युवक संजय कुमार का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है, गोली उसके पैर में लगी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार सरकार और राजभवन में खींचतान के बीच बड़ी खबर, CM नीतीश कुमार ने राज्यपाल से की मुलाकात

अपराधी हुए बेखौफ

जख्मी संजय कुमार ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर से बाइक से अपने घर लौट रहा था. उसके बैग में दो लाख 60 हजार रुपए था. जब वह रमोली गांव में गणपति चौक पर पहुंचा. इसी दौरान पीछा कर रहे दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और मारपीट कर बैग छीनने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर बदमाश ने उसके पैर में गोली मार दी. जिसके बाद वह रुपये भरा बैग लेकर फरार हो गया. संजय ने बताया कि घटना की सूचना कल्याणपुर पुलिस एवं परिजनों को दी गई. 

ससुराल से लौट रहे युवक को मारी गोली

इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने संजय को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, घटना की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस घटनास्थल के अलावे सदर अस्पताल पहुंचकर भी जख्मी से जानकारी ली. फिलहाल इस मामले में प्राथमिक की दर्ज नहीं हो पाई है. पुलिस मामले जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट कर पाएगी. इस संबंध में पूछे जाने पर कल्याणपुर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जख्मी के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. घटना देर रात की है. पुलिस टीम अपराधियों की पहचान की दिशा में कार्रवाई कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • समस्तीपुर में अपराधी बेखौफ
  • ससुराल से लौट रहे युवक को मारी गोली
  • युवक से लूटे लाखों रुपये

Source : News State Bihar Jharkhand

Samastipur News Samastipur Crime News bihar latest news Crime news Bihar crime
      
Advertisment