मधेपुरा में जीविका दीदीयों का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा, कहा-'नीतीशवा चला रहा है दारू, शराब का ठेकेदार है'

भड़कीं जीविका दीदीयों ने सीएम नीतीश कुमार को जमकर भला बुरा कहा और गालियां दीं.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Nitish two

जीविका दीदीयों ने सीएम नीतीश को काफी भला-बुरा कहा( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

मधेपुरा में आज सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत पहुंचे थे लेकिन जीविका दीदीयों उनके काम से खुश नहीं दिखाई दीं. कुछ जीविका दीदियों ने तो सीएम नीतीश कुमार को जमकर गालियां दीं. उन्होंने ऐसी-ऐसी गालियां सीएम नीतीश कुमार को दी जिसे लिखना भी ठीक नहीं होगा. सीएम नीतीश को जीविका दीदियों ने मां बहन की गालियां दी. दरअसल, जीविका दीदीयों से सीएम नीतीश मुलाकात करते हैं. समाधान यात्रा के दौरान वो अक्सर जीविका दीदीयों के साथ बैठक करते हैं लेकिन आज मधेपुरा में कुछ जीविका दीदीयां जब नीतीश कुमार के साथ बैठक संवाद करने के लिए पहुंची थी तो उन्हें मेन गेट पर ही रोक दिया गया और प्रवेश नहीं करने दिया गया. बस इसी बात पर भड़कीं जीविका दीदीयों ने सीएम नीतीश कुमार को जमकर भला बुरा कहा और गालियां दीं.

Advertisment

बिना संवाद किए कैसे जा सकते हैं सीएम?

जीविका दीदी पूनम देवी ने कहा कि अखबार आदि में लंबा लंबा प्रचार किया गया था कि जीविका दीदीयों से सीएम नीतीश कुमार संवाद करेंगे लेकिन उन्हें कार्यक्रम स्थल में प्रवेश भी नहीं करने दिया गया. उन्होंने कहा कि अब हम जीविका दीदीयां मिलकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ आवाज उठाएंगे. पूनम देवी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार खुद दारू के ठेकेदार हैं और वो जानबूझकर बिहार में शराबबंदी कानून को पूरी तरह से लागू नहीं कर रहे हैं.

publive-image

ये भी पढ़ें-महागठबंधन कब तक? RJD-JDU नहीं दे रही कांग्रेस को भाव, देखें सबूत

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार में दारू चला रहे हैं और दारू के ठेकेदार हैं, वो चोर हैं. पूनम देवी ने कहा कि बिना जीविका दीदीयों से संवाद किए सीएम नीतीश कुमार कैसे चले गए? नीतीश कुमार चोर हैं, दारू के ठेकेदार हैं. वह ही बिहार में दारू चला रहे हैं.

publive-image

एक अन्य जीविका दीदी ने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश सरकार सिर्फ जीविका दीदीयों को यहां से वहां भगाते रहते हैं वो ऐसा क्यों करते हैं? सिर्फ जीविका दीदीयों को सरकार द्वारा परेशान किया जाता है.

रिपोर्टर: रूपेश कुमार

HIGHLIGHTS

  • मधेपुरा में सीएम नीतीश पर भड़कीं जीविका दीदीयां
  • जमकर कहा भला बुरा, बताया-दारू का ठेकेदार

Source : News State Bihar Jharkhand

Jeevika Didi Madhepura News Samadhan yatra in madhepura Nitish Kumar Jivika Didi
      
Advertisment