Crime: बेगूसराय में दिनदहाड़े उच्चकों ने उड़ाए लाखों रुपये, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

बेगूसराय में दिनदहाड़े उच्चकों ने संवेदक के कर्मचारी के वाहन से 9 लाख 50 हजार रुपये उड़ा दिए. इस घटना को शहर के सबसे वीआईपी और भीड़भाड़ वाले इलाके में अंजाम दिया गया.

बेगूसराय में दिनदहाड़े उच्चकों ने संवेदक के कर्मचारी के वाहन से 9 लाख 50 हजार रुपये उड़ा दिए. इस घटना को शहर के सबसे वीआईपी और भीड़भाड़ वाले इलाके में अंजाम दिया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
theft

दिनदहाड़े उच्चकों ने उड़ाए लाखों रुपये( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेगूसराय में दिनदहाड़े उच्चकों ने संवेदक के कर्मचारी के वाहन से 9 लाख 50 हजार रुपये उड़ा दिए. इस घटना को शहर के सबसे वीआईपी और भीड़भाड़ वाले इलाके में अंजाम दिया गया. बदमाश ट्रैफिक चौक के पास से स्कॉर्पियो में बैग से भरे रुपये को लेकर भाग गए. घटना नगर थाना के महज आधे किलोमीटर पर सबसे भीड़ वाले इलाके ट्रैफिक चौक की है, जहां पुलिस हर समय ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. इलाके से इतनी बड़ी रकम लेकर भाग जाना बेगूसराय पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामबरन सिंह अपैक्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक प्रशांत कुमार अपने ड्राइवर संजीव कुमार के साथ बैंक गए थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर नाबालिग का किया अपहरण, महीनों तक होता रहा सामूहिक दुष्कर्म

बैंक से उन्होंने तीन खाता से 9 लाख 50 हजार रुपये निकाले और फिर कंपनी के डायरेक्टर प्रशांत कुमार के घर जा रहे थे. जाने के दौरान ट्रैफिक चौक के पास जेम्स होटल के सामने स्कॉर्पियो पंचर हो गया. कर्मचारी प्रेमचंद गाड़ी देखने के लिए कंपनी के डायरेक्टर और ड्राइवर गाड़ी से उतर कर चक्के को देख रहे थे. इतनी ही देर में बदमाश पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष रामनिवास दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दुकान में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देख रहे हैं. आखिर रुपये की चोरी कैसे हुई है.

फिलहाल पुलिस कर्मचारी के बयान के आधार पर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. हाल के दिनों में शहर में बाइक की डिक्की और चार पहिया वाहन से रुपये की चोरी की घटनाएं बढ़ी है, जिससे व्यवसायियों में खासकर आक्रोश है. हाल के दिनों में बेगूसराय में लगातार बदमाशों के द्वारा बड़ी-बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है, जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.

रिपोर्टर- कन्हैया कुमार झा

HIGHLIGHTS

  • दिनदहाड़े लाखों रुपये की चोरी की घटना को दिया अंजाम
  • उच्चकों ने वाहन से उड़ाए 9 लाख 50 हजार रुपये

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar crime hindi news update bihar local news Begusarai News Begusarai theft
Advertisment