आम, लीची और केला के किसानों की आंधी ने तोड़ी कमर, कर्ज में डूबे किसान

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में रविवार की रात आई आंधी पानी ने यहां के आम, लीची और केला के किसानों की कमर तोड़ दी है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
flood

आम, लीची और केला के किसानों की आंधी ने तोड़ी कम( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में रविवार की रात आई आंधी पानी ने यहां के आम, लीची और केला के किसानों की कमर तोड़ दी है. टूटने को तैयार लीची की फसल और लगभग एक माह के अंदर टूटने वाले आम जमीन पर गिर गए तो दूसरी तरफ केला बागानों में केले की फसल ने जमीन पकड़ ली है. आंधी का प्रभाव महज एक से डेढ़ घंटे तक रहा, लेकिन यह कितना जोरदार और चक्रवाती था कि देखते ही देखते किसानों के सपने जमीन पर गिर गए. इस बार आम और लीची की फसल ठीक-ठाक थी किसानों को अच्छा खासा मुनाफा होने की उम्मीद थी, लेकिन आंधी-पानी के महज डेढ़ घंटे के अंतराल में इलाके के कई किसान भारी कर्ज में डूब कर कर्जदार हो गए हैं. सुबह बागानों में कई किसान फूट-फूटकर रो रहे थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- ड्राइवर की झपकी के कारण मजिस्ट्रेट की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, मजिस्ट्रेट सहित 5 पुलिसकर्मी घायल

आंधी ने किसानों के सपने पर फेरा पानी

बिहपुर के सोनवर्षा, मिल्की, झंडापुर, जयरामपुर, बभनगामा, नारायणपुर के नागरपारा, बीरबन्ना, बलाहा, खरीक के तेलघी, कठैला, ध्रुवगंज, तुलसीपुर, नवगछिया के जमुनियां, तेतरी, पकरा आदि अन्य गांवों के किसानों की हालत एक जैसी है. लीची और आम के समय मे बागान खरीद कर व्यापार करने वाले व्यपारियों को भी बड़ा घाटा हुआ है. तेतरी निवासी किसान किशुनदेव राय ने कहा कि पांच रुपये सैकड़े की दर से उसने चार लाख रुपये कर्ज लेकर बागान की खरीददारी की थी. करीब सौ कुंतल आम जमीन पर आ गया है. जो आम दस दिन बाद 40 रुपया किलो के हिसाब से बिक्री होती अभी पांच रुपये किलो के हिसाब से कोई खरीददार नहीं मिल रहा है. 

आम, लीची और केला के किसानों की तोड़ी कमर 

तेतरी निवासी किसान पप्पू कुमार सिंह ने कहा कि आधा से ज्यादा फल जमीन पर आ गया है. ऐसी स्थिति में अब किसानी घाटे का सौदा बन गया. निराई गुराई में जो लागत आयी वह भी निकलना मुश्किल है. किसान वशिष्ठ कुमार सिंह ने कहा कि नवगछिया में कई ऐसे किसान हैं जो गहरे कर्ज में डूब गए हैं और सुबह से मायूस हैं. स्थानीय प्रशासन को पहल कर क्षति का आकलन करना चाहिए और किसानों के बीच समुचित मुहावरे का वितरण करना चाहिए. पकरा के दौनिया टोला निवासी किसान विजय कुमार उर्फ बबलू कुमार, तुलसीपुर के किसान सबलू कुमार, जमुनियां के विजेंद्र शर्मा, जयरामपुर के ललन कुमार समेत बड़ी संख्या में किसानों ने प्रशासन से समुचित मुआवजे की मांग की है.

HIGHLIGHTS

  • आंधी ने किसानों के सपने पर फेरा पानी
  • आम, लीची और केला आंधी में गिरी
  • कर्ज में डूबे किसान

Source : News State Bihar Jharkhand

Bhagalpur News mango litchi and banana crops Bhagalpur farmer hindi news update bihar local news bihar News bihar Latest news
      
Advertisment