हिंदी थोपे जाने के खिलाफ उद्धव-राज ठाकरे की रैली में शामिल नहीं होगी कांग्रेस
कांवड़ यात्रा और मोहर्रम पर शासनादेश का पालन हो : मौलाना तौकीर रजा खान
भाजपा की गुलामी कर रहे एकनाथ शिंदे : आदित्य ठाकरे
कोविड वैक्सीन नहीं अनियमित जीवनशैली है हार्ट अटैक का महत्वपूर्ण कारक : डॉ. रणदीप गुलेरिया
लुधियाना: कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा का हुआ जोरदार स्वागत, बोले- विकास हमारी प्राथमिकता
मध्य प्रदेश : विदिशा जिले में जन कल्याणकारी योजनाओं से आदिवासियों का बदल रहा जीवन
अखिलेश यादव के दोहरे चरित्र से जनता अच्छी तरह वाकिफ है: निरहुआ
Rajasthan News: बदमाशों ने काटी बिजली, फिर तोड़ा कैमरा, ATM उखाड़कर 18 लाख रुपये उड़ाए
ओडिशा सरकार बहुदा यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार: पृथ्वीराज हरिचंदन

Accident News: ड्राइवर की झपकी के कारण मजिस्ट्रेट की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, मजिस्ट्रेट सहित 5 पुलिसकर्मी घायल

दरभंगा जिले में सोमवार की देर रात करीब 11 बजे समस्तीपुर से दरभंगा जा रही एक मजिस्ट्रेट की स्कोर्पियो गाड़ी डिलाही के निकट सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे.

दरभंगा जिले में सोमवार की देर रात करीब 11 बजे समस्तीपुर से दरभंगा जा रही एक मजिस्ट्रेट की स्कोर्पियो गाड़ी डिलाही के निकट सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे.

author-image
Rashmi Rani
New Update
accidnet

मजिस्ट्रेट की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त( Photo Credit : फाइल फोटो )

दरभंगा जिले में सोमवार की देर रात करीब 11 बजे समस्तीपुर से दरभंगा जा रही एक मजिस्ट्रेट की स्कोर्पियो गाड़ी डिलाही के निकट सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसकी सूचना पीछे से आ रही एक गाड़ी वाले के द्वारा 112 की टीम को दी गई. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम उक्त स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर डीएमसीएच में भर्ती करवाया. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे. 

Advertisment

ड्राइवर की लग गई थी आंख

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कोर्पियो गाड़ी में एक मजिस्ट्रेट के साथ चार पुलिसकर्मी एवं ड्राइवर सवार थे. ये लोग दसवीं की कंपार्टमेंटल एग्जाम की कॉपी लेकर समस्तीपुर से दरभंगा जा रहे थे. देर रात होने के कारण ड्राइवर की आंख लग गई और स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तेज आवाज के साथ पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. 

यह भी पढ़ें : Ashwini Choubey का CM Nitish पर विवादित बयान, कहा-पूरे नहीं होंगे मुंगेरीलाल के हसीन सपने

डायल 112 की टीम ने सभी को निकाला बाहर 

वहीं, हवलदार नवीन कुमार यादव ने कहा कि सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य चलाते हुए, गाड़ी में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. पांच लोगों को डायल 112 की टीम ने बाहर निकाला और इलाज के लिए DMCH में भर्ती कराया. जहां सभी घयलों का इलाज चल रहा है. घायलों में मजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार, एसआई नीतू भारती, महिला सिपाही अनिता एवं रंजन के अलावा ड्राइवर तथा एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं.

रिपोर्ट - अमित कुमार 

HIGHLIGHTS

  • मजिस्ट्रेट की गाड़ी पेड़ से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त
  • मजिस्ट्रेट की गाड़ी में कुल 6 लोग थे सवार 
  • देर रात होने के कारण ड्राइवर की लग गई थी आंख 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Darbhanga news Darbhanga police Darbhanga Crime News
      
Advertisment