भूखी पत्नी के लिए खाना लाने गया पति, रेलवे स्टेशन से विवाहिता हो गई फरार

Bihar News: बिहार के भागलपुर में तीन बच्चों की मां पर प्यार का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह सबकुछ भूलकर प्रेमी के संग फरार हो गई. घटना के बाद पति ने थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाई.

Bihar News: बिहार के भागलपुर में तीन बच्चों की मां पर प्यार का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह सबकुछ भूलकर प्रेमी के संग फरार हो गई. घटना के बाद पति ने थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
wife ran away

wife ran away Photograph: (प्रतीकात्मक)

Bihar News: बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन बच्चों की मां को एक युवक से प्यार हो गया. प्यार भी इस कदर की पति और घरवालों के समझाने के बाद भी वह समझने के लिए तैयार नहीं हुई. वहीं, जब पति बच्चों के साथ लेकर अपनी पत्नी को रेलवे स्टेशन पहुंचा तो विवाहिता ने कहा भूख लगी है.

Advertisment

पति को छोड़ प्रेमी संग विवाहिता फरार

पत्नी के लिए खाना लाने गया पति तो पीछे से पत्नी प्रेमी के संग बच्चों को रेलवे स्टेशन पर ही छोड़कर फरार हो गई. जब पति खाना लेकर लौटा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी गायब है और सिर्फ बच्चे बैठे हुए हैं. उसने बच्चों से पूछा तो बच्चों ने बताया कि मां किसी दूसरे आदमी के साथ चली गई.

यह भी पढ़ें- गर्भवती महिला का संदिग्ध हालत में मिला शव, दहेज हत्या का लगा आरोप, ससुराल वाले फरार

तीन बच्चों की मां को हुआ प्यार

पहले तो शख्स ने स्टेशन पर चारों तरफ अपनी पत्नी को ढूंढा, लेकिन जब वह उसे कहीं नहीं मिली तो फिर वह बच्चों को लेकर थाने पहुंचा. थाना पहुंचकर पति ने पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. पति ने बताया कि उसकी शादी को 12 साल हो चुके हैं. वह गुजरात के एक निजी कंपनी में काम करता है.

मुझे भूख लगी है...

वहीं, कुछ समय पहले उसकी पत्नी ने भी नौकरी की इच्छा जताई. जिसके बाद वह अपने साथ पत्नी को भी गुजरात ले गया. जहां अपनी ही कंपनी में पत्नी की नौकरी लगवा दी. काम करने के दौरान विवाहिता की एक युवक से दोस्ती हो गई. युवक और विवाहिता की दोस्ती प्यार में बदल गई. इस बीच पति को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चल गया. उसने पत्नी को नौकरी छोड़ने को कहा और फिर अपने साले को भी सबकुछ बता दिया. 

पत्नी के लिए थाने पहुंचा पति

विवाहिता का भाई उसे गुजरात से वापस घर लेकर आ गया. वहीं, 22 दिसंबर को पति गुजरात से गांव पहुंचा. जहां उसने वह पत्नी और बच्चों को लेकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान विवाहिता ने पति को रेलवे स्टेशन पर कुछ खाना लाने के लिए भेज दिया और खुद प्रेमी के साथ फरार हो गई. फिलहाल, पुलिस ने पति की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन में जुट चुकी है. 

Bihar News Crime news Bhagalpur News Latest Hindi news state news
      
Advertisment