Bihar News: बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन बच्चों की मां को एक युवक से प्यार हो गया. प्यार भी इस कदर की पति और घरवालों के समझाने के बाद भी वह समझने के लिए तैयार नहीं हुई. वहीं, जब पति बच्चों के साथ लेकर अपनी पत्नी को रेलवे स्टेशन पहुंचा तो विवाहिता ने कहा भूख लगी है.
पति को छोड़ प्रेमी संग विवाहिता फरार
पत्नी के लिए खाना लाने गया पति तो पीछे से पत्नी प्रेमी के संग बच्चों को रेलवे स्टेशन पर ही छोड़कर फरार हो गई. जब पति खाना लेकर लौटा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी गायब है और सिर्फ बच्चे बैठे हुए हैं. उसने बच्चों से पूछा तो बच्चों ने बताया कि मां किसी दूसरे आदमी के साथ चली गई.
यह भी पढ़ें- गर्भवती महिला का संदिग्ध हालत में मिला शव, दहेज हत्या का लगा आरोप, ससुराल वाले फरार
तीन बच्चों की मां को हुआ प्यार
पहले तो शख्स ने स्टेशन पर चारों तरफ अपनी पत्नी को ढूंढा, लेकिन जब वह उसे कहीं नहीं मिली तो फिर वह बच्चों को लेकर थाने पहुंचा. थाना पहुंचकर पति ने पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. पति ने बताया कि उसकी शादी को 12 साल हो चुके हैं. वह गुजरात के एक निजी कंपनी में काम करता है.
मुझे भूख लगी है...
वहीं, कुछ समय पहले उसकी पत्नी ने भी नौकरी की इच्छा जताई. जिसके बाद वह अपने साथ पत्नी को भी गुजरात ले गया. जहां अपनी ही कंपनी में पत्नी की नौकरी लगवा दी. काम करने के दौरान विवाहिता की एक युवक से दोस्ती हो गई. युवक और विवाहिता की दोस्ती प्यार में बदल गई. इस बीच पति को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चल गया. उसने पत्नी को नौकरी छोड़ने को कहा और फिर अपने साले को भी सबकुछ बता दिया.
पत्नी के लिए थाने पहुंचा पति
विवाहिता का भाई उसे गुजरात से वापस घर लेकर आ गया. वहीं, 22 दिसंबर को पति गुजरात से गांव पहुंचा. जहां उसने वह पत्नी और बच्चों को लेकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान विवाहिता ने पति को रेलवे स्टेशन पर कुछ खाना लाने के लिए भेज दिया और खुद प्रेमी के साथ फरार हो गई. फिलहाल, पुलिस ने पति की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन में जुट चुकी है.