गर्भवती महिला का संदिग्ध हालत में मिला शव, दहेज हत्या का लगा आरोप, ससुराल वाले फरार

Bihar News: बिहार के बगहा में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है. इस घटना को लेकर थाने में मायके पक्ष के लोग दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाते हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से ससुरालवाले भी फरार हैं.

Bihar News: बिहार के बगहा में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है. इस घटना को लेकर थाने में मायके पक्ष के लोग दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाते हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से ससुरालवाले भी फरार हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
bagaha dowry case

bagaha dowry case Photograph: (social)

Bihar News: बिहार के बगहा से एक दहेज का हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि यहां एक 3 महीने की गर्भवती महिला की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी ओर ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं. मृतका का नाम गोदावरी देवी है,  जिसकी 10 साल पहले ही शादी हुई थी. 

Advertisment

दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला थाना क्षेत्र के पतिलार गांव का है. मृतका गोदावरी तीन माह की गर्भवती थी और उसके पहले से दो बच्चे हैं. उनके माता-पिता ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी पर लगातार दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था. कई बार तो हमने इस बार- बार की मांग से तंग आकर अपनी हैसियत के हिसाब से मदद भी की, लेकिन ससुराल वालों का लालच खत्म होने के बजाय बढ़ता चला गया. 

यह भी पढ़ें: Bihar Road Accident: रफ्तार में आया काल, ट्रक ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर, मौके पर लड़की समेत दो की मौत

संदिग्ध हालत में मिला शव

पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार की देर शाम की है. मौत की सूचना जैसे ही मिली वैसे ही माता-पिता मौके पर पहुंच गए. यहां उन्होंने बेटी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में देखा. मौत के बाद ससुराल वाले घर से फरार बताए जा रहे हैं. मामले की सूचना मिलने पर चौतरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. इस बीच चौतरवा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी कहानी साफ हो सकेगी. ऐसे में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Bihar News bihar latest news Bagaha News Bagaha bihar latest news hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment