भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के धन्डीहा गांव में बुधवार की रात गला घोट कर एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. मृतका की उम्र 22 साल बताई जा रही है. वहीं उनकी शादी कोईलवर थाना क्षेत्र के धन्डीहा गांव वार्ड नंबर 8 निवासी विकास कुमार से हुई थी. इधर मृतका की मौसी मीना देवी ने बताया कि 8 जून, 2022 को लेनदेन के साथ व हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कराई गई थी. शादी के 6 माह के बाद से ही उसके पति और ससुराल वालों द्वारा बाइक की मांग की जाने लगी, जिसको लेकर नवविवाहिता को प्रताड़ित किया जाता था और उसके साथ मारपीट की जाती थी. जिसको लेकर उसने कई बार इसकी शिकायत अपने परिजनों से भी की थी.
नवविवाहिता की हत्या!
पांच दिन पहले भी उसके पति और ससुराल वालों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी. उन्होंने बताया कि मौत से दो दिन पूर्व फोन पर बात हुई थी, तो उसने मारपीट करने की भी जानकारी दी थी. इसी बीच बुधवार की देर रात उसके ससुर गणेश चौधरी द्वारा फोन कर हम लोगों को सूचना दी गई कि आपकी लड़की की मौत हो गई है. सूचना पाकर परिजन उसके ससुराल धन्डीहा गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मृतका का शव जमीन में पड़ा है और पुलिस भी पहुंच चुकी है. वहीं, पुलिस ने मृतका के ससुर गणेश चौधरी और सास को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका पति फरार हो गया है. दूसरी ओर मृतका की मौसी मीना देवी ने उसके पति विकास कुमार, ससुर गणेश चौधरी और सास पर लाठी-डंडों से गला घोंटकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है.
घर में मचा कोहराम
वहीं, पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतका की मौत दम घुटने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता लग पाएगा. बताया जा रहा है कि मृतक अपने पांच बहनों में तीसरे स्थान पर थी. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद से मृतका की मां और उनके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
HIGHLIGHTS
- 6 महीने पहले हुई थी शादी
- नवविवाहिता के लिए ले जी जान
- दहेज के लालच में की गई हत्या
Source : News State Bihar Jharkhand