Bihar Weather Update Today: छठ महापर्व के बाद अब ठंड का टॉर्चर, बिहार के 24 शहरों का गिरा तापमान

बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार अपना रुख बदल रहा है. वहीं छठ महापर्व के समापन होने के साथ ही मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. पटना समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में कोहरे और धुंध के असर से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होने लगी है.

बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार अपना रुख बदल रहा है. वहीं छठ महापर्व के समापन होने के साथ ही मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. पटना समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में कोहरे और धुंध के असर से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होने लगी है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Patna Weather

ठंड का टॉर्चर( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Bihar Weather Update Today: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार अपना रुख बदल रहा है. वहीं छठ महापर्व के समापन होने के साथ ही मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. पटना समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में कोहरे और धुंध के असर से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होने लगी है. बता दें कि अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी और ठंड में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. पिछले 24 घंटों के दौरान पटना समेत 24 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. इसके साथ ही भागलपुर के बांका में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार को पटना का न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया और पूर्णिया में मध्यम कोहरा छाया रहा. पटना समेत शेष हिस्सों में कोहरे का असर रहा.

Advertisment

अभी और बदलेगा मौसम का मिजाज, गिरेगा तापमान 

आपको बता दें कि राज्य में पछुआ और उत्तरी पछुआ का प्रभाव सतह से 5.8 किमी ऊपर तक जारी है, जिसके कारण कोहरे और धुंध के प्रभाव के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. वहीं उत्तर हरियाणा और इसके आसपास पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय परिसंचरण के क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है. साथ ही आने वाले दिनों में राज्य के मौसम पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: गोलीकांड और जहरीली शराब से मौत को लेकर बीजेपी ने सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप

जानें आज कैसा रहेगा मौसम

इसके साथ ही आपको बता दें कि बदलते मौसम को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. वहीं, पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रवाह सतह से 5.8 किमी ऊपर तक बना हुआ है, जिसके कारण सुबह के समय राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्के स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही, राज्य के उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम भागों के जिलों के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही आज राज्य का अधिकतम तापमान 28-30°C और न्यूनतम तापमान 16-18°C रहने का अनुमान है, जबकि राज्य के दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिमी जिलों में न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

बिहार के इन जिलों में बढ़ेगा कोहरा

इसके साथ ही आपको बता दें कि बिहार के कई जिलों के तापमान में बदलाव होने वाला है, जिसमें  उत्तर-पूर्व जैसे सुपौल, अररिया किशनगंज मधेपुरा , सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, उत्तर-पश्चिम भाग जैसे पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, सीवान, सारण, और दक्षिण-पश्चिम भागों के जिलों जैसे की बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Bihar Reservation: बिहार में अब मिलेगा 75 प्रतिशत आरक्षण, नीतीश सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

HIGHLIGHTS

  • छठ महापर्व के बाद अब ठंड का कहर
  • बिहार के 24 शहरों का गिरा अचानक तापमान
  • जानिए बिहार में कहां पड़ी सबसे ज्यादा ठंड 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News hindi news Patna News Patna Weather Update Bihar Weather News Weather News Patna Weather News IMD Winter Alert
      
Advertisment