सरकारी स्कूल बना शराब कारोबार का अड्डा,  मयखाना चलवाती थी हेडमास्टर

खास बात ये है कि मयखाना बने इस स्कूल में केवल शराब ही नहीं बल्कि बिस्तर का भी इंतजाम था. साथ में कमरे में शराब, सिगरेट, माचिस, सब बरामद किया ग

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
illegal

क्लास और मयखाना दोनों एक साथ चलाती थी प्रधानाध्यापिका( Photo Credit : सोशल मीडिया)

बिहार के दरभंगा में एक सरकारी स्कूल को प्रधानाध्यापिका ने मयखाना बना दिया था. इस स्कूल के एक तल्ले पर जहां बच्चे पढ़ते थे तो दूसरे तल्ले पर शराबियों के पीने और सोने की व्यवस्था थी. जांच हुई तो मामला सामने आया है स्कूल परिसर में ही शराब पीते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. खास बात ये है कि मयखाना बने इस स्कूल में केवल शराब ही नहीं बल्कि बिस्तर का भी इंतजाम था. साथ में कमरे में शराब, सिगरेट, माचिस, सब बरामद किया गया.

Advertisment

देखने से ऐसा लग रहा था कि इसे पूरा मयखाना बना दिया गया हो. खाने पीने और फिर आराम करने की भी पूर्ण व्यवस्था स्कूल के दो मंजिला भवन के ऊपरी तले पर किया गया था और नीचे क्लास चलाया जा रहा था. मामला का खुलासा होता भी नहीं अगर औचक निरीक्षण में वरीय उपसमाहर्ता पुष्पित झा मनीगाछी प्रखंड के प्राथमिक स्कूल मकराना मुसहरी टोला नहीं पहुंचतीं.

इसे भी पढ़ें-पटना में धांय-धांय! सरेआम दो गुटों में फायरिंग, 4 लोगों को लगी गोली, 1 की हालत गंभीर

कमरा नहीं खोल रही है प्रधानाध्यापिका

स्कूल में अचानक से पहुंचने के बाद उन्होंने स्कूली छात्राओं से बात की और इसके बाद स्कूल के भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान दो कमरे में ही सभी क्लास संचालित होते देख उपसमाहर्ता पुष्पित झा ने पूछा कि दो मंजिला भवन है जब ऊपर कमरे है तो ऊपर क्यों नही बच्चे पढ़ते है. जब वो दूसरे मंजिल पर पहुंची और एक कमरा बंद दिखा जिसे खोलने को कहा लेकिन स्कूल की प्रधानाध्यापिका साजदा खातून आनाकानी करती दिखी तो अधिकारियों ने सख्ती कर कमरा खुलवाया जिसके बाद अंदर जो दिखा हैरान करने वाला था.

दो लोग शराब के साथ थे कमरे में

दो व्यक्ति अंदर थे और शराब के साथ. इस दौरान बिस्तर और नशा का अन्य सामग्री देख अधिकारी भौंचक रह गई. पूछताछ में ये पता चला कि प्रधानाध्यापिका साजदा खातून और उसके पति मोहम्मद मुख्तार दोनों के संरक्षण में स्कूल में शराब का कारोबार चलता है. दोनों पकड़े गए लोगों को शराब पीने के लिए कमरा दिया जाता है. कहा जाता है कि क्लास रूम में शराबियों को भेजकर बाहर से ताला लगा दिया जाता है और चाबी वो खुद अपने पास रखती थीं.

प्रधानाध्यापिका को किया गया सस्पेंड

उपसमाहर्ता पुष्पित झा ने निरीक्षण के बाद बीईओ को प्रधानाध्यापक की करतूत से अवगत करवाया, जिसके बाद पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने निलंबित कर दिया है और बीईओ  को 24 घंटे के अंदर विभागीय और विधि सम्मत कार्रवाई कर जानकारी देने का निर्देश दिया है.

HIGHLIGHTS

. मनीगाछी प्रखंड के प्राथमिक स्कूल मकराना का मामला

. स्कूल के कमरों से शराब, माचिस, सिगरेट बरामद

. प्रधानाध्यापिका साजदा खातून को किया गया निलंबित

Source : News State Bihar Jharkhand

Darbhanga news Illegal Liqour Shop Bihar Sharabbandi Bihar News
      
Advertisment