/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/17/madhepura-news-45.jpg)
सदर अस्पताल में पानी की किल्लत.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
अगर आप मधेपुरा के सदर अस्पताल इलाज के लिए आने वाले हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि यहां इलाज के बाद आप भले ही ठीक हो जाएं लेकिन पानी की किल्लत आपको जरूर बीमार कर देगी. मधेपुरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती और ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए पीने की कोई व्यवस्था नहीं है. भीषण गर्मी और पानी की किल्लत से मरीज और बीमार हो रहे हैं. परेशानी सिर्फ मरीजों को ही नहीं बल्कि अस्पताल के कर्मचारियों को भी हो रही है. आलम ये है कि अस्पताल कर्मचारी घर से पानी लेकर अस्पताल आते हैं, तो वहीं मरीज के परिजन बाजार से पानी खरीदकर गुजारा करते हैं.
लंबे समय से चल रही है समस्या
सदर अस्पताल में पानी की कमी आज से नहीं है ये समस्या महीनों से बरकरार है, लेकिन अब चूंकि गर्मी बढ़ने लगी है ऐसे में पानी की कमी लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई है. कुछ समय पहले अस्पताल में मरीजों के लिए RO जरूर लगवाया गया था, लेकिन RO खराब होने के बाद उसकी मरम्मत भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है और ना ही नई मशीन लगवाई गई हैं. जिसके चलते अस्पताल में मरीज हो, परिजन हो या अस्पताल कर्मचारी सभी बूंद बूंद पानी के लिए भटकने को मजबूर है.
यह भी पढ़ें : Bihar Weather Update: इन जिलों में जारी हुआ लू का अलर्ट, टूटा गर्मी का रिकॉर्ड
नहीं दिखा मिशन 60 का असर
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जो कि डिप्टी सीएम भी हैं. उन्होंने पदभार संभालते ही अस्पतालों की कायापलट करने के लिए मिशन 60 चलाया, लेकिन इसका खासा असर देखने को नहीं मिल रहा. अस्पताल की कायापलट तो दूर पीने के पानी की सुविधा भी अस्पताल में नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर मरीजों को पानी ही ना मिले तो वो स्वस्थ कैसे रहेंगे. अब इस भीषण गर्मी में सदर अस्पताल के मरीजों की गुहार सरकार तक पहुंचती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी.
रिपोर्ट : रूपेश कुमार
HIGHLIGHTS
- ये अस्पताल आपको 'बीमार' कर देगा!
- सिस्टम बीमार... मरीज और प्रबंधन लाचार
- सदर अस्पताल में पानी की किल्लत
- बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते मरीज
Source : News State Bihar Jharkhand