/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/14/muder-27.jpg)
निर्मम हत्या( Photo Credit : फाइल फोटो )
खगड़िया से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां एक पति ने अपने ही परिवार वालों की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति ने पहले अपनी सोती हुई पत्नी की हत्या कर दी और फिर छत पर सो रही तीन बेटियों को भी मारा डाला. अपने दो बेटों को भी उसने मरना चाहा, लेकिन मौके पाकर किसी तरह वो बच निकले. वहीं, सनकी पति ने सभी की हत्या करने के बाद खुद को भी फांसी लगा ली. जिससे उसकी भी मौत हो गई. एक साथ 5 लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
कुल पांच लोगों की हुई मौत
घटना खगड़िया जिले के मानसी थाना इलाके के एकनिया की है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों की तेज धार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी है, और खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. इस तरह से कुल पांच लोगों की मौत हुई है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि घटना तब हुई जब सभी अपने घर और छत पर सोये हुए थे. सनकी पति मुन्ना यादव ने पहले घर में सोई अपनी पत्नी पूजा देवी की हत्या कर दी. जिसके बाद वो छत पर चला गया और छत पर सोई अपनी तीन बेटियों की भी हत्या कर दी. जिसके बाद दो बेटों को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बेटे मौके पाकर भाग निकले.
यह भी पढ़ें : गोपालगंज पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा, अवैध संबंध ने ली महिला की जान
पति पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
जिसके बाद मुन्ना यादव ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने वालों में मुन्ना यादव (40 साल), पूजा देवी (35), बेटी सुमन कुमारी(17 साल), आंचल कुमार ( 15 साल) और रोशनी कुमारी (13 साल) शामिल है. मामले की सूचना मिलते ही एसपी अमितेश कुमार मौके पर पहुंचे गए और मामले की जांच में जुट गए हैं. FSL की टीम को भी घटनास्थल पर भागलपुर से बुलाया गया है. हालांकि एसपी ने घटना के वजहों का खुलासा नहीं किया, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि मुन्ना यादव एक हत्या मामले में आरोपी था. पत्नी कोर्ट में आत्म समर्पण करने का उस पर दवाब बना रही थी. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. जिस कारण ये घटना हुई है.
रिपोर्ट - धर्मवीर सिंह
HIGHLIGHTS
- पति ने अपने ही परिवार वालों की कर दी हत्या
- पत्नी और तीन बेटियों की तेज धार हथियार से कर दी हत्या
- पति ने दो बेटों को भी मारने का किया प्रयास
- पति ने भी फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
Source : News State Bihar Jharkhand