प्रशासन और सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लाख दावे कर ले और जागरूकता अभियान चलाकर अपनी वाहवाही करे ले, लेकिन अभी भी समाज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. कई जगहों पर महिलाएं प्रताड़ना का शिकार हो रही हैं. ताजा मामला बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले का है, जहां शराबी पति के द्वारा अपनी पत्नी से लगातार मारपीट की जा रही है. आलम यह है कि अब पीड़ित महिला अपने बच्चों के साथ जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है. हालांकि स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग महिला को प्राप्त हो रहा है, लेकिन फिर भी महिला दर-दर की ठोकर खाने को विवश है.
नाजनीन के पीछे पड़ा सलीम
दरअसल, खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर की रहने वाली नासरीन खातून का निकाह भागलपुर जिले के नारायणपुर के रहने वाले सलीम से हुआ था. शादी के बाद नाजनीन और सलीम को पांच बच्चे भी हुए, लेकिन धीरे-धीरे सलीम जुआ और शराब की लत की गिरफ्त में चला गया. इसके बाद वो अपनी पत्नी को लगातार प्रताड़ित करने लगा. पति सलीम की प्रताड़ना से तंग आकर नासरीन खातून ने बेगूसराय जिले के पोखरिया मोहल्ले में किराए के मकान में अपना आशियाना बनाया. मोहल्ले में झाड़ू पोछा कर अपना और बच्चों का भरण पोषण करने लगी.
न्याय की गुहार
यहां भी पति ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और वह बार-बार पोखरिया मोहल्ले आने लगा. इस दौरान आरोपी मारपीट कर नासरीन से पैसे लेकर वह वापस चला जाता था. बीते दिनों भी आरोपी पति पहुंचा और लोहे के रोड, लाठी-डंडे से नाजनीन की पिटाई कर दी. नाजनीन ने आरोप लगाया है कि पति सलीम के द्वारा उसे बार-बार तीन तलाक की धमकी दी जा रही है. साथ ही साथ उसके देवर जब्बार और अकबर अली के द्वारा भी उसके साथ गलत हरकत की जाती है. फिलहाल स्थानीय लोगों के सहयोग से नाजनीन ने नगर थाना सहित महिला थाने में न्याय की गुहार लगाई है. वरीय पदाधिकारियों से गुहार लगाकर अपने तथा अपने बच्चों की सुरक्षा की मांग की है.
रिपोर्ट: जीवेश तरुण
HIGHLIGHTS
- नाजनीन के पीछे पड़ा सलीम
- पांच बच्चों की मां को सरिये से मारता पति
- देवर करते गलत हरकत
Source : News State Bihar Jharkhand