/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/15/gaya-couple-11.jpg)
प्रेम विवाह के बाद गहने लेकर पति फरार( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
कोलकाता से बिहार के गया जिला के गुरुआ थाने में पहुंची पत्नी अपने पति को ढूंढकर लाने की गुहार लगा रही है. मामला प्रेम प्रसंग के बाद शादी करने और फिर पति के फरार हो जाने का है. कथित पति लाखों के जेवरात और कैश लेकर फरार हैं. कोलकाता के श्रीरामपुर की रहने वाली स्वाति भट्टाचार्य गया के गुरुआ थाना को पहुंची है. पति गुरुआ थाना के पचरुखिया गांव के अभिषेक कुमार सिंह की तलाश कर रही है. पति काफी समय से मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार है. इसे लेकर गुरुआ थाना में कोलकाता की युवती ने लिखित आवेदन दिया है. साथ ही यह आरोप लगाया है कि उसका पति उसे छोड़कर फरार हो गया है. कोलकाता स्थित आवास में रहे उसके लॉकर से लाखों के जेवरात और कैश भी ले उड़ा.
युवती स्वाति भट्टाचार्य का कहना है कि उसका पति अपनी बहन की शादी के बहाने गांव को आया था. 24 नवंबर को उसके बहन की शादी है लेकिन फिर वह कोलकाता वापस नहीं आया. उसने फोन किया तो एक-दो बार बात हुई और फिर उसने मोबाइल को बंद कर दिया. फेसबुक, व्हाट्सएप को भी बंद कर दिया. वह परेशान रहने लगी और फिर मजबूर होकर गया आ पहुंची. स्वाति भट्टाचार्य ने बताया कि 4 साल पहले अभिषेक सिंह से उसका प्रेम प्रसंग हुआ. इस बीच दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली.
यह भी पढ़ें-दिल्ली श्रद्धा हत्याकांड पर गिरिराज सिंह का बयान, लव जिहाद पर उठाए सवाल
अभिषेक सिंह के घर वाले मेरे घर में कोलकाता को हमेशा आते-जाते रहते थे, लेकिन उसे लेकर अभिषेक कभी गांव नहीं आया. कोर्ट मैरिज करने के लिए बात कही, किंतु टालता रहा. बहन की शादी के समय अपने गांव को ले जाने को कहा था. किंतु वह अपने गांव पर लौटने के बाद मुझसे सारे तरह फेसबुक, व्हाट्सएप, मोबाइल से संपर्क तोड़ लिए. उसके लॉकर से लाखों के जेवरात-कैैश भी नहीं मिल रहे हैं. इसका शक भी इसी पर है. वह अपने मम्मी-पापा, बहन के नाम पर टालता रहा है. मुझे अपना पति चाहिए, उसका व्हाट्सएप-फेसबुक नंबर सब कुछ बंद बता रहा है.
वहीं युवती की मानें तो उसे जानकारी मिल रही है कि अभिषेक दूसरी शादी रचाने की फिराक में है और उसके माता-पिता भी इसमें मदद कर रहे हैं. कोलकाता की स्वाति भट्टाचार्य बताती है कि वह इवेंट मैनेजर और शूटिंग के काम से जुड़ी हुई है. अभिषेक सिंह कोई काम नहीं करता था. वह उसके साथ ही रहता था. इसी बीच प्रेम प्रसंग हुआ था और फिर दोनों ने मंदिर में शादी रचाई थी. उसके बाद यह स्थिति बनी है. इस संबंध में गुरुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि युवती की बातों को गंभीरता से लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
HIGHLIGHTS
. पहले लड़की से रचाई शादी और फिर गहने लेकर फरार
. पति की तलाश में कोलकाता से गया पहुंची स्वाति
Source : News State Bihar Jharkhand