बिहार के नवादा में जोरदार धमाके का मामला सामने आया है. एक घर में जोरदार धमाका होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. शहर के गोंदापुर में मौजूद ईद गाह के पास एक घर में जोरदार धमाका हुआ है. धमाका इतना जबरदस्त था कि घर का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. मामले में आसपास के लोगों ने बताया कि ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पूरा इलाका दहल गया. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया.
धमाके की सूचना पर मौके पर पहुंचे SP
वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर एसपी अम्बरीश राहुल ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया में बम फटने का ही है. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया जा गया है और पूछताछ जारी है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.
घर में कोई नहीं था
वहीं, पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि धमाके के बाद घर को जो हिस्सा उड़ा वो कई मीटर दूर जाकर गिरा. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमाका कितना जोरदार था. मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त ये ब्लास्ट हुआ उस वक्त घर में कोई भी नहीं था. घर के लोग कहीं किसी समारोह में गए हुए थे. कई लोगों का कहना है कि सिलेंडर फटना ब्लास्ट की वजह हो सकता है, लेकिन घर की हालत को देखकर लग रहा है कि जैसे कोई बम ब्लास्ट हुआ हो.
HIGHLIGHTS
- जोरदार धमाके के साथ उड़ा घर
- पूरी तरह से ध्वस्त हुआ घर के आगे का हिस्सा
- जोरदार धमाके के बाद इलाके में मचा हड़कंप
- धमाके की सूचना पर मौके पर पहुंचे SP
Source : News State Bihar Jharkhand