मुंगेर में वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है. आय दिन दुर्घटना होते रहती है. इसी क्रम में आज सोमवार को मुंगेर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. बालू लदे हाईवा और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई. ट्रैक्टर पर कुल 30 लोग सवार थे. जो कि देवघर से अपने बच्चे का मुंडन करा कर अपने परिवार और रिश्तेदार को दो ट्रैक्टर पर लेकर वापस मुंगेर लौट रहे थे. तभी बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर बाजार लाइन होटल के पास एनएच 80 पर पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे हाईवा ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी.
30 लोग ट्रैक्टर पर थे सवार
टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर पर सवार सभी 30 महिला पुरुष एवं बच्चे दूर जा गिरे, जिसमें 70 वर्षीय रीता कुमारी एवं 4 वर्षीय माही कुमारी ट्रक के सामने आ गई और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं, 18 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बरियारपुर पुलिस ने हाइवा ट्रक को मौके से जब्त कर लिया है.
ग्रामीणों ने सड़क को कर दिया जाम
वहीं, घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों ने बरियारपुर के पास एनएच 80 सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की और ग्रामीणों को वहां से हटाया. मामले को लेकर कोतवाली थाना अध्यक्ष डीके पांडे ने बताया कि मुंगेर सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में 12 से अधिक घायलों का इलाज किया जा रहा है और दो लोगों की मौत हो गई है.
HIGHLIGHTS
- बालू लदे हाईवा और ट्रैक्टर में हो गई जोरदार टक्कर
- ट्रैक्टर पर कुल 30 लोग थे सवार
- 18 से अधिक लोग गंभीर रूप से हो गए घायल
- ग्रामीणों ने सड़क को कर दिया जाम
Source : News State Bihar Jharkhand