/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/22/opposition-unity-39.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मुहिम को लेकर एक बार फिर दिल्ली में हैं. आज सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही दोनों राहुल गांधी से भी मिलेंगे. मुलाकात के बाद पटना में बैठक की तारीख तय होगी. आपको बता दें कि पटना में विपक्षी नेताओं की अहम बैठक होनी है. अब तक बिहार की सियासी गुणागणित में उलझे नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं. वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात इसी सिलसिले में हुई है.
40 दिन में केजरीवाल से दूसरी मुलाकात
बिहार का सत्ताधारी गठबंधन उस वक्त केजरीवाल को समर्थन देने के लिए आया है. जब केन्द्र और दिल्ली सरकार के बीच तनातनी चरम पर है. आम आम आदमी पार्टी लगातार मिल रहे झटकों से जख्मी है और नीतीश और तेजस्वी मरहम लगाने के लिए आए हैं. दिल्ली पर केंद्र के अध्यादेश ने केजरीवाल सरकार की मुश्किल बढ़ा दी है. इससे पहले 12 अप्रैल को नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. जहां केजरीवाल ने विपक्षी एकता में साथ आने की बात कही थी. ये मुलाकात अहम इसलिए मानी जा रही है क्योंकि केजरीवाल विपक्षी एकता की एक मुख्य कड़ी है. केजरीवाल को सिर्फ दिल्ली से जोड़कर नहीं देखा जाता, उनके जिम्मे पंजाब और गोवा भी आता है. एक तरफ सीएम नीतीश जहां 2024 की लड़ाई के लिए विपक्षी एकता के मिशन पर लगे हैं.
यह भी पढ़ें : Bihar News: अपराध से पहले ही अपराधी गिरफ्तार, बड़ी लूट कांड की घटना को देने जा रहे थे अंजाम
मिशन विपक्षी एकता पर नीतीश
तारीख किस-किस से मुलाकात
12 अप्रैल राहुल गांधी, सांसद, कांग्रेस
12 अप्रैल मल्लिकार्जुन खड़गे, अध्यक्ष, कांग्रेस
12 अप्रैल अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली
13 अप्रैल डी राजा, महासचिव, CPI
13 अप्रैल सीताराम येचुरी, नेता, CPIM
24 अप्रैल ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल
24 अप्रैल अखिलेश यादव, अध्यक्ष, सपा
9 मई नवीन पटनायक, सीएम, ओडिशा
10 मई हेमंत सोरेन, सीएम, झारखंड
11 मई उद्धव ठाकरे, पूर्व सीएम, महाराष्ट्र
11 मई शरद पवार, अध्यक्ष, NCP
HIGHLIGHTS
- आज कांग्रेस अध्यक्ष से मिलेंगे सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव
- दिल्ली में आज मल्लिकार्जुन खड़गे से होगी मुलाकात
- राहुल गांधी से भी मिलेंगे सीएम नीतीश और तेजस्वी
Source : News State Bihar Jharkhand