/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/05/accident-71.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
समस्तीपुर में दर्दनाक सड़क हादसे मे तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग बुरी तरह जख्मी बताए जा रहे हैं. सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये दर्दनाक घटना जिले के सरायरंजन थाने के तिसवारा पाठशाला के पास हुई है. यहां एक बेकाबू कार चाय की दुकान में घुस गई, जिसमें 6 लोग जख्मी हो गए. सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई.
वहीं, हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और शव को रखकर SS-322 को जाम कर दिया. जिससे घंटों रोड के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लिहाजा हालात को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर जाम को खत्म कराया. आपको बता दें कि मरने वाले लोगों के नाम कलेसर दास, राजेंद्र दास और अमरेश झा बताए जा रहे हैं. हादसा इतना भीषण था कि लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला. आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की गंभीरता को समझा और घायलों को तुरंत ही इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
हादसे के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे और लोगों ने सड़क पर शव रखकर एसएस 322 को जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लोगों की समझाइश की और जाम खुलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
रिपोर्ट : मंदुन रॉय
यह भी पढ़ें : Air Pollution: केजरीवाल के प्रदूषण के ट्वीट पर बोले तेजस्वी यादव, डेवलपमेंट वाले शहर में होता है पॉल्यूशन
HIGHLIGHTS
.समस्तीपुर में तेज रफ्तार ने ली 3 की जान
.चाय की दुकान में घुसी बेकाबू कार
.सड़क दुर्घटना में 6 लोग हुए घायल
.हादसे के बाद स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा
.शव के साथ सड़क पर लोगों ने किया प्रदर्शन
Source : News State Bihar Jharkhand