कंडोम की डिमांड! बिहार के इन जिलों में खत्म हो गए लाखों निरोध

देश की सामने एक बड़ी चुनौती है कि बढ़ती जनसंख्या को कैसे रोका जाए. कोई जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग करता है तो कोई इसपर सियासत करता है लेकिन भागलपुर जिले के लोग परिवार नियोजन को लेकर बेहद जागरुक हैं.

देश की सामने एक बड़ी चुनौती है कि बढ़ती जनसंख्या को कैसे रोका जाए. कोई जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग करता है तो कोई इसपर सियासत करता है लेकिन भागलपुर जिले के लोग परिवार नियोजन को लेकर बेहद जागरुक हैं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
condom

परिवार नियोजन की तरफ बढ़ रही लोगों की रुचि( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार के भागलपुर जिले में स्वास्थ्य महकमें द्वारा बीते वर्ष यानि दिसंबर 2022 में परिवार नियोजन पखवाड़े के दौरान एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि स्वास्थ्य महकमें ने हासिल की. देश की सामने एक बड़ी चुनौती है कि बढ़ती जनसंख्या को कैसे रोका जाए. कोई जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग करता है तो कोई इसपर सियासत करता है लेकिन भागलपुर जिले के लोग परिवार नियोजन को लेकर बेहद जागरुक हैं. इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि दिसंबर 2022 में परिवार नियोजन अभियान में भागलपुर के ज्यादा से ज्यादा लोगों ने अपनी उस्थिति दर्ज कराई. दरअसल, परिवार नियोदन पखवारे के दौरान जिले में लक्ष्य से 16 प्रतिशत ज्यादा कंडोम बांटकर बिहार हिस्से में का सर्वश्रेष्ठ जिला बना.

Advertisment

ये भी पढ़ें-बालासोर ट्रेन हादसा: ललन सिंह ने मांगा रेलमंत्री का इस्तीफा, अबतक 285 से ज्यादा की मौत

परिवार नियोजन पखवारे का आयोजन 14 नवंबर 2022 से 4 दिसंबर 2022 के बीच चलाया गया था. पखवारे के दौरान भागलपुर जिले में निर्धारित लक्ष्य 1 लाख 21 हजार 750 की तुलना में 1 लाख 41 हजार
750 कंडोम का वितरण कर दिया था. अगर बात पुरुष नसबंदी की करें तो बिहार में शीर्ष 5 जिलों में सिर्फ कटिहार जिला. हालांकि, छठें स्थान पर मुंगेर जिला रहा.

कुल  मिलाकर ये कहा जा सकता है कि सामाज शिक्षित और जागरुक हो रहा है. सामाज को ये बात शायद समझ आ गई है कि बढ़ती जनसंख्या देश की अर्थव्यवस्था पर चोट कर सकती है. साथ ही 'छोटा परिवार सुख का आधार' वाली बात को भी लोग अच्छी तरह से समझ गए हैं और जनसंख्या ना बढ़े और परिवार छोटा रहे इसके लिए जरूरी कदम अब खुद ही लोग आगे बढ़कर उठा रहे हैं और किसी भी प्रकार की हिचकिचाहट मन में नहीं रख रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोग हो रहे जागरूक
  • खुद लोग आगे बढ़कर उठा रहे जरूर कदम
  • परिवार नियोजन में लोगों की रुचि बढ़ी

Source : News State Bihar Jharkhand

Parivar Niyojan Bihar News
Advertisment