logo-image

तेजस्वी यादव का स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने का हर दावा फेल, एम्बुलेंस के अभाव में मरीज की गई जान

एक तरफ बिहार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है.

Updated on: 16 Oct 2023, 06:59 PM

highlights

  • तेजस्वी यादव का हर दावा हर दावा फेल
  • स्वास्थ्य व्यवस्था में नहीं है कोई सुधार 
  • एम्बुलेंस के अभाव में मरीज की गई जान 

Bettiah:

बिहार के बेतिया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक तरफ बिहार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. बिहार के अस्पतालों में कभी इलाज की सुविधा ना होने के कारण तो कभी एम्बुलेंस के अभाव में मरीजों की मौत की खबरें हम अक्सर सुनते आ रहे हैं. एक बार फिर बिहार बेतिया से ये ताजा मामला आया है, जहां एम्बुलेंस के अभाव में एक मरीज की मौत हो गई और परिजन मुखदर्शक बनकर देखते रह गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में गुस्से का माहौल है.

यह भी पढ़ें: Durga Puja 2023: इस बार नवरात्र में मौसम देगा साथ, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत; जानें 9 दिनों का मौसम अपडेट

जानें पूरा मामला 

आपको बता दें कि ये पूरा मामला बगहा नगर थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छोटकीपट्टी गांव निवासी जगत साह को सुबह संदिग्ध बुखार के साथ लकवा का अटैक आया, जिसके बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल ले गये. वहीं परिजनों का आरोप है कि, ''जब वे मरीज को लेकर पहुंचे तो अस्पताल में मरीज की देखभाल नहीं की गयी. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर जब मरीज को देखने आये तो उन्होंने उसकी हालत गंभीर बतायी और उसे बेतिया रेफर कर दिया, जबकि परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने मरीज का प्राथमिक इलाज भी नहीं किया.''

इसके साथ ही आपको बता दें कि घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि, ''मरीज को ले जाने के लिए वह एंबुलेंस ढूंढते रहे, लेकिन घंटों बाद भी उन्हें एंबुलेंस नहीं मिली, जबकि अस्पताल में मरीज जगत साहू की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. वहीं सही समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मरीज की अस्पताल में ही तड़प-तड़प कर मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों के बीच हंगामा मच गया.''