दरभंगा गोलीकांड पर हरि सहनी का बड़ा बयान, चाचा और भतीजे की सरकार नाकामयाब

दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैदराबाद में रविवार को गोलीबारी कांड घटित हुई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायर हो गए.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hari sahni

दरभंगा गोलीकांड पर हरि सहनी का बड़ा बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)

दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैदराबाद में रविवार को गोलीबारी कांड घटित हुई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायर हो गए. तीनों पीड़ित से मिलने के लिए बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी पहुंचे. वहीं, घायल से मिलने के बाद हरि सहनी ने चाचा-भतीजा के सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है. वहीं, उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक घायल से बात किया, तो उसने बताया कि मैं पूजा कर रहा था, तब पता चला की तरुण पासवान को गोली लगी है, तो मैं दौड़ के गया. उसी में मुझे गोली लग गई. दूसरे घायल ने बताया कि वह बस सड़क से गुजर रहा था और उसे गोली लग गई. आगे हरि सहनी ने कहा कि इस तरह की घटना सिर्फ दरभंगा में नहीं बल्कि बिहार के कोनेग-कोने में देखी जा रही है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार में सिपाही की जान लेने वाले दो बदमाशों का हुआ एनकाउंटर, वाहन जांच के दौरान चलाई थी गोली

चाचा और भतीजे की सरकार नाकामयाब

इसका सिर्फ एक कारण है. बिहार में चाचा और भतीजे की सरकार. ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति अपना रहे हैं. कुछ खास वर्ग और लोग को खुश करने के लिए जहां भी घटना घटित होती है, वहां पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती है. जिसकी वजह से लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि बिहार के कोने-कोने में इस तरह के वारदात देखे जा रहे हैं. यह पूरी तरह से सरकार की नाकामयाबी को दर्शाती है. बता दें कि रविवार को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैदराबाद मुहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर के पास आपसी वर्चस्व में गोलीबारी हुई थी. जिसमें छोटू यादव, नवल ठाकुर और तरुण पासवान घायल हो गए. तीनों घायल को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

बिहार के कोने-कोने में वारदात

वहीं, गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर दरभंगा के वरीय पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले को शांत कराने में जुट गए. साथ ही दो बदमाश को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मौके से चार मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. लोगों की मानें तो 8 की संख्या में वहां बदमाश इकट्ठा हुए थे, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया.

HIGHLIGHTS

  • हरि सहनी का बड़ा आरोप
  • बिहार के कोने-कोने में वारदात
  • चाचा और भतीजे की सरकार नाकामयाब

Source : News State Bihar Jharkhand

Darbhanga news bihar latest news MLC Hari Sahni Darbhanga crime Bihar crime
      
Advertisment