Hamar Bihar Conclave: 'घुसपैठियों को बचाना था तेजस्वी यादव की यात्रा का उद्देश्य', बोले नित्यानंद राय

Hamar Bihar Conclave: तेजस्वी यादव को युवाओं का आदर्श मानने से इनकार करते हुए मंत्री ने आरोप लगाया कि उनके परिवार का इतिहास घोटालों और भ्रष्टाचार से भरा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Hamar Bihar Conclave: तेजस्वी यादव को युवाओं का आदर्श मानने से इनकार करते हुए मंत्री ने आरोप लगाया कि उनके परिवार का इतिहास घोटालों और भ्रष्टाचार से भरा है.

Patna: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 2025 में एनडीए की सरकार फिर से बनने जा रही है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की गंगा गांव-गांव और घर-घर तक पहुंची है, जिसे जनता ने महसूस किया है.

Advertisment

विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप

गृह राज्य मंत्री ने महागठबंधन पर घुसपैठियों को संरक्षण देने और उन्हें मतदाता सूची में शामिल कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह सब वोट की राजनीति और तुष्टीकरण के लिए किया गया.

'मोदी सरकार में इतनी सख्ती है कि अब घुसपैठियों के लिए सीमा पार करना तक मुश्किल हो गया है. पहले की सरकारों ने बिहार के युवाओं का रोजगार छीना, लेकिन अब यह बर्दाश्त नहीं होगा.'

ऐसे शुरू हुआ राजनीतिक करियर

नित्यानंद राय एक वरिष्ठ भारतीय राजनीतिज्ञ और वर्तमान में भारत सरकार में गृह राज्य मंत्री हैं. वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख नेता हैं और 2014 व 2019 के लोकसभा चुनावों में उजियारपुर से सांसद चुने गए. इससे पहले वे 2000 से 2014 तक लगातार हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे.

नित्यानंद राय का जन्म 1 जनवरी 1966 में एक किसान परिवार में हुआ. 1981 में छात्र जीवन के दौरान वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े और यहीं से उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत हुई. उन्होंने बिहार विश्वविद्यालय से बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई की. कॉलेज के समय वे छात्र संघ अध्यक्ष भी चुने गए थे. 2000 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा ने हाजीपुर से टिकट दिया और वे विजयी हुए. इसके बाद उन्होंने लगातार चार बार इस सीट पर जीत दर्ज की.

उजियारपुर से बने सांसद

2014 के आम चुनाव में हाजीपुर सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित हो जाने के कारण पार्टी ने उन्हें उजियारपुर से टिकट दिया, जहां वे संसद सदस्य बने. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने उन्हें यादव समुदाय का चेहरा बनाकर पेश किया. 2016 में वे भाजपा बिहार अध्यक्ष बनाए गए. 23 मई 2019 को नरेंद्र मोदी सरकार में उन्हें गृह राज्य मंत्री नियुक्त किया गया. नित्यानंद राय अपनी संगठनात्मक क्षमता और जनता से जुड़ाव के कारण भाजपा के प्रमुख नेताओं में गिने जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Hamar Bihar Conclave: महागठबंधन और सीट बंटवारे पर क्या बोले CPI(ML) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य?

Tejashwi yadav nityanand rai hamar bihar conclave
Advertisment