Hamar Bihar Conclave: तेजस्वी यादव को युवाओं का आदर्श मानने से इनकार करते हुए मंत्री ने आरोप लगाया कि उनके परिवार का इतिहास घोटालों और भ्रष्टाचार से भरा है.
Patna: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 2025 में एनडीए की सरकार फिर से बनने जा रही है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की गंगा गांव-गांव और घर-घर तक पहुंची है, जिसे जनता ने महसूस किया है.
विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप
गृह राज्य मंत्री ने महागठबंधन पर घुसपैठियों को संरक्षण देने और उन्हें मतदाता सूची में शामिल कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह सब वोट की राजनीति और तुष्टीकरण के लिए किया गया.
'मोदी सरकार में इतनी सख्ती है कि अब घुसपैठियों के लिए सीमा पार करना तक मुश्किल हो गया है. पहले की सरकारों ने बिहार के युवाओं का रोजगार छीना, लेकिन अब यह बर्दाश्त नहीं होगा.'
जंगलराज बनाम सुशासन
मंत्री नित्यानंद ने कहा कि 1990 से 2005 का बिहार जंगलराज का प्रतीक था, जहां नरसंहार, अपहरण और जातीय हिंसा आम थी. लेकिन अब अपराधियों को संरक्षण नहीं मिलता, बल्कि कानून के तहत सजा मिलती है. 'पहले अपराधियों को मंत्रियों के घरों में मेहमान बनाकर रखा जाता था. आज अपराध होता है तो कार्रवाई भी होती है.'
तेजस्वी यादव और आरजेडी पर हमला
तेजस्वी यादव को युवाओं का आदर्श मानने से इनकार करते हुए मंत्री ने आरोप लगाया कि उनके परिवार का इतिहास घोटालों और भ्रष्टाचार से भरा है. 'चारा घोटाले से लेकर अलकतरा और दूध घोटाले तक, यही इनके संस्कार हैं. जो नेता युवाओं को कलम फेंकने और जातीय राजनीति का सबक दे, वह कभी युवाओं का शुभचिंतक नहीं हो सकता.'
नीतीश कुमार पर भरोसा
मंत्री नित्यानंद नीतीश कुमार को सुशासन बाबू और 'विकास पुरुष' बताते हुए कहा कि नीतीश जी ने कभी भी अपराधियों या भ्रष्टाचारियों से समझौता नहीं किया. विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार की तबीयत पर उठाए जा रहे सवालों को जनता को भ्रमित करने की कोशिश बताया.
जीएसटी और महंगाई पर चर्चा
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए रोजमर्रा की जरूरतों की वस्तुओं पर जीएसटी घटाया है. 'महंगाई पर मोदी जी ने सिर्फ लगाम ही नहीं लगाई, बल्कि उसे कम भी किया है. इसका सबसे बड़ा फायदा गरीब और मध्यम वर्ग को हुआ है.' कुल मिलाकर, भाजपा और एनडीए विकास, सुशासन और घुसपैठ रोकने के मुद्दों पर चुनावी मैदान में उतर रही है, जबकि विपक्ष पर हमला करते हुए उसे जंगलराज और भ्रष्टाचार से जोड़ने की रणनीति अपना रही है.
यह भी पढ़ें: Hamar Bihar Conclave: महागठबंधन और सीट बंटवारे पर क्या बोले CPI(ML) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य?