बिहारशरीफ में मेयर प्रत्याशी की शानदार पार्टी, जिला प्रशासन बेखबर

नालंदा जिले के मुख्यालय बिहार शरीफ में आगामी 28 दिसंबर को मेयर उप मेयर सहित नगर निगम के लिए चुनाव होना है.

नालंदा जिले के मुख्यालय बिहार शरीफ में आगामी 28 दिसंबर को मेयर उप मेयर सहित नगर निगम के लिए चुनाव होना है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
chicken

मेयर प्रत्याशी की शानदार पार्टी( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

नालंदा जिले के मुख्यालय बिहार शरीफ में आगामी 28 दिसंबर को मेयर उप मेयर सहित नगर निगम के लिए चुनाव होना है. चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के तिकड़म लगा रहे हैं. कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने गरीबों को कभी नमक-रोटी तक नहीं दिया, वो आज वोट के लिए उनकी थाली में मुर्गा परोस रहे हैं. जी हां, करोनाकाल के अभी कुछ ही महीने हुए हैं और उस वक्त अगर देखा जाए तो आज चुनाव में खड़े कई समाजसेवी उस वक्त अपने घरों में दुबके नजर आते थे. आज तक किसी गरीब के लिए एक भी निवारण नहीं दिया और आज वो खुद को समाजसेवी बोलते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- प्रेमी के साथ थाना पहुंची प्रेमिका, पिता के आवेदन को बताया गलत

हालांकि कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने गुप्त दान किए और लोगों की खुलकर मदद की थी. आज उन लोगों का भी चेहरा और नाम लोगों को याद है, लेकिन हम जिनकी बात करने जा रहे हैं. उन्हें लोगों ने कभी आम लोगों की मदद करते नहीं देखा. हम बात कर रहे हैं मेयर प्रत्याशी अनीता देवी की, उनके पति मनोज कुमार तांती वोटरों को लुभाने के लिए खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए शहर के एक होटल में चिकन-मटन पार्टी का आयोजन किया. आश्चर्य तो यह कि कई प्रखंडों में आज चुनाव है. इसके बाद भी अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्रत्याशी प्रतिनिधि कैसे मुर्गा पार्टी करा रहे हैं. पार्टी में शामिल होने वाले वोटर चिकन, मटन और शाकाहारी लोगों के लिए पनीर पार्टी की हकीकत बता रहे हैं. बता दें कि बिहार निकाय चुनाव दो चरणों में किया जा रहा है, पहले चरण का मतदान रविवार को संपन्न हो चुका है. इस दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.

HIGHLIGHTS

  • चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के तिकड़म लगा रहे हैं
  • खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Nikay Chunav hindi news update bihar local news Bihar Sharif Nalanda News
Advertisment