/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/28/co-28.jpg)
मंत्री अशोक चौधरी ने सीओ को जमकर लताड़ा( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत प्लस टू हाई स्कूल मिर्जा गंज में जिला प्रशासन द्वारा ग्राम विकास सिविल का आयोजन किया गया था. जिसमें बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के साथ विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह डीएम अवनीश कुमार सिंह सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से अलीगंज प्रखंड के सीओ अरविंद कुमार के खिलाफ कई तरह के शिकायत की गई थी.
ये भी पढ़ें-जातिगत जनगणना को लेकर सुशील मोदी का बड़ा बयान, कहा-'जातीय सर्वे का कोई विरोध नहीं'
अरविंद कुमार के खिलाफ दी गई शिकायतों पर अमल करते हुए भवन निर्माण मंत्री ने कार्यक्रम की बीच में ही सीओ अरविंद कुमार को बुलाया और उसकी जमकर क्लास लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा दिए जा रहे वेतन से तुम्हारा पेट नहीं भरता जो भोले भाले आम लोगो को प्रताड़ित कर रहे हो. तुम्हारी स्थानीय लोगों द्वारा काफी शिकायत की जा रही है. यदि जेल जाना है तो बताओ साथ ही वह मौजूद डीएम अवनीश कुमार सिंह को भवन निर्माण मंत्री ने पूरे मामले के जांच करने के आदेश दिए है. वही भवन निर्माण मंत्री द्वारा अलीगंज प्रखंड के सीओ अरविंद कुमार के साथ डांट फटकार का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
HIGHLIGHTS
- मंत्री अशोक चौधरी ने लगाई सीओ को फटकार
- सीओ अरविंद कुमार को लगाई फटकार
- अलीगंज प्रखंड के सीओ को जमकर लताड़ा
Source : News State Bihar Jharkhand