Global Student Prize 2025: चुनिंदा छात्रों को ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज से सम्मानित किया जाता है. इस बार 148 देशों के करीब 11,000 छात्रों ने आवेदन किया था.
Global Student Prize 2025: हर साल दुनियाभर से लाखों छात्र अपनी पढ़ाई और समाज सेवा के जरिए पहचान बनाने की कोशिश करते हैं. इन्हीं में से चुनिंदा छात्रों को ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज से सम्मानित किया जाता है. इस बार 148 देशों के करीब 11,000 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 10 छात्रों को टॉप-10 फाइनलिस्ट चुना गया है. इस सूची में भारत के आदर्श कुमार ने भी अपनी जगह बनाई है.
साधारण पृष्ठभूमि से शुरू हुआ बड़ा सफर
बिहार के चंपारण जिले से ताल्लुक रखने वाले आदर्श कुमार बेहद साधारण परिवार से आते हैं. गरीबी और चुनौतियों का सामना करते हुए उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी. कोटा में एक पुराने लैपटॉप से पढ़ाई करने वाले आदर्श ने हार मानने के बजाय खुद के साथ-साथ दूसरों को अवसर दिलाने की ठानी.
‘स्किल जो’ और ‘बदलाव’ जैसी पहल
आदर्श ने युवाओं को सशक्त बनाने और शिक्षा तक पहुंच दिलाने के लिए ‘स्किल जो’ नामक प्लेटफार्म की स्थापना की. यह यूथ-ड्रिवन मेंटरशिप प्लेटफार्म है, जो वंचित छात्रों को ट्रेनिंग और लीडरशिप के अवसर उपलब्ध कराता है. इसके साथ ही उन्होंने ‘बदलाव योजना’ शुरू की, जिसके तहत सबसे पहले लोगों की जरूरतों को समझा गया और फिर उसी के आधार पर काम किया गया. इस पहल से उन्होंने 1,300 घरों को जोड़ा और कई स्तरों पर सकारात्मक बदलाव लाए.
कोविड वैक्सीनेशन से पौधारोपण तक योगदान
आदर्श के समाजसेवी कार्यों में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान से लेकर पौधारोपण और स्कूलों की स्थापना तक शामिल है. उनकी अगुवाई में 2,000 से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन दिलाई गई, 3,000 पेड़ लगाए गए और नए स्कूलों की नींव रखी गई. इन पहलों से उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम योगदान दिया.
दुनियाभर से चुने गए छात्र
ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज की फाइनल लिस्ट में कनाडा, ब्रिटेन और स्पेन जैसे देशों से भी छात्र शामिल हैं, जिन्होंने शिक्षा और समाजसेवा में उल्लेखनीय काम किया है. विजेता छात्र को वर्की फाउंडेशन की ओर से 1 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) की राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी.
युवाओं के लिए प्रेरणा
आदर्श कुमार का नाम इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की टॉप-10 लिस्ट में आना न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है. उनकी मेहनत और सोच यह साबित करती है कि कठिन हालात भी अगर हौसला मजबूत हो तो बड़ी उपलब्धियों की राह में रुकावट नहीं बन सकते. आदर्श आज उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं, जो सीमित संसाधनों के बावजूद सपनों को साकार करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar में पीएम मोदी की मां के AI वीडियो पर छिड़ा सियासी घमासान, बीजेपी के पलटवार पर कांग्रेस ने दी सफाई